डिप्टी सीएम के साथ फोटो डाल डिप्टी रेंजर दिखा रहा रौब
भाजपा नेता को फूफा बता क्षेत्र में जमा रखी है धमक

अरविंद सिंह चौहान
सरोजनीनगर लखनऊ। शासन में मेरी पहुंच जिले से लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक है। मेरे फूफा भाजपा के कद्दावर नेता हैं व लखनऊ जिला के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उनकी पकड़ उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार के नेताओं से है। मेरा सीधा परिचय उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से है, इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। यह किसी फिल्मी की कहनी नहीं है बल्कि सरोजनीनगर के वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर ए.के सिंह चौहान की है जो तैनाती के समय से ही भ्रष्टाचार जैसे तमाम आरोपों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में हैं।
डिप्टी रेंजर के द्वारा अपने विभाग में अधिकारियों एवं आम लोगों पर दबाव बनाने के लिए कहा जाता है कि मेरे फूफा भारतीय जनता पार्टी में लखनऊ जिले के उपाध्यक्ष रहे चुकें हैं और उन्होंने ने ही मेरी नियुक्ति बंथरा थाना क्षेत्र के अमावां बीट में करवाई है, जिसके चलते मैं बेझिझक होकर अपने तरीके से नौकरी कर रहा हूं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ की फोटो को डिप्टी रेंजर ए.के सिंह चौहान ने कई मीडिया कर्मियों को व्यक्तिगत सोशल मीडिया पर दबाव बनाने के लिए भी शेयर किया था। यहां पर भी सवाल यह खड़ा होता है की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से इसकी कोई जान पहचान है कि नहीं या फिर होली जैसे महान पर्व के दौरान किसी अपने परिचित व्यक्ति के साथ यह उपमुख्यमंत्री से मिला था और उसकी फोटो खींचकर शेयर की गई थी, लेकिन इतना जरूर है जिस तरीके से इसके द्वारा उस फोटो को सोशल मडिया पर शेयर कर दबाव बनाया जा रहा है, उससे डिप्टी सीएम की साख पर भी बट्टा लगा रहा है।
इस संबंध डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात करने के लिए मोबाइल फोन नं 7007842947 मिलाया अरुण नामक व्यक्ति ने मोबाइल फोन उठाया और कहा मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है डिप्टी रेंजर ए.के सिंह चौहान कौन है। फोटो के बारे में पूछा तो बताया कौन-सी फोटो किसने कहां डाली है कोई जानकारी नहीं है।
डिप्टी रेंजर हमारे रिलेशन में है लेकिन इनके गलत कार्यों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, अगर इनके द्वारा विभाग के नियमों के विपरीत कोई कार्य किया जाता है तो यह इनके और विभाग के बीच का मामला है, जिससे मेरा कुछ मतलब नहीं है।
राजेंद्र सिंह राजू
पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा लखनऊ
(इस लेख को लेखक ने अपने माध्यम से प्रस्तुत किया हैं, किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति karnvaninews उत्तरदायी नहीं है।)