डॉ. राजेश्वर सिंह ने पिता की स्मृति में रखी डिजिटल शिक्षा व युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की नींव
Youth Empowerment का नया Destination बना सरोजनीनगर: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों का शुभारम्भ
114 ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना के बाद अब रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की शुरुआत, डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 4 केन्द्रों का लोकार्पण, लक्ष्य 100
लखनऊ। सरोजननगर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार नई उपलब्धियों का दिन था। अपनी लोक हितकारी योजनाओं के माध्यम से जन जन के जीवन में खुशहाली ला रहे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने पिता की स्मृति में अभिनव पहल रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की नींव रखी। कटियार मार्केट, रसूलपुर रोड, हरौनी, लतीफनगर में बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों के बीच विधायक ने 04 रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों हरौनी लतीफ़ नगर, सराय शहजादी कटियाबाग, बंथरा सिकंदरपुर तथा कुम्हार मंडी बेहटा लाइन तेलीबाग का लोकार्पण किया। इन केन्द्रों की स्थापना विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा 05-05 कंप्यूटर, फर्नीचर, इन्टरनेट राऊटर, प्रशिक्षण सामग्री व अन्य अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर की गयी है।
प्रथम चरण में 04 केंद्रों का भव्य लोकार्पण के बाद सरोजनीनगर विधायक का लक्ष्य सरोजनीनगर के सभी ग्राम पंचायत स्तरों और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर 100 केन्द्रों की स्थापना का है, ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो, युवाशक्ति आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनें। रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों पर युवाओं को 45 दिन का फ्री कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके अंतर्गत उन्हें Tally सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण, MS ऑफिस, MS एक्सेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे कि वे एकाउन्टिंग फील्ड, डाटा ऑपरेटर एवं स्टेनोग्राफर आदि की नौकरियां आसानी से पा सकें।
रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र जनसेवा केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे जहाँ स्थानीय निवासी आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, दिव्यान्गता प्रमाणपत्र, जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि सेवाओं का लाभ एक क्लिक पर पा सकेंगे। साथ ही केंद्र संचालकों का आर्थिक सशक्तिकरण भी सुनिश्चित होगा।
ये केंद्र सरोजनीनगर में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा पहले से संचालित तारा शक्ति केन्द्रों को भी प्रोत्साहित करेंगे। तारा शक्ति केन्द्रों पर बनाये गए उत्पादों को विधायक की टीम के सहयोग से एनालिसिस करके अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील जैसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बेचा जायेगा। इन प्रयासों से सरोजनी नगर की मातृशक्ति के हुनर को राष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ उनके स्वावलंबन का लक्ष्य और अधिक सुदृढ़ होगा।
इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक ने यूपी पुलिस में डीआईजी रहे अपने स्वर्गीय पिता रण बहादुर सिंह को याद करते हुए कहा कि मेरे प्रेरणास्रोत पूज्य पिता स्व. रण बहादुर सिंह एक उत्कृष्ट और सफल पुलिस ऑफ़िसर थे। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय से Physics में MSc (गोल्ड मेडलिस्ट) थे, IIT धनबाद से मेरी पढ़ाई भी उन्हीं का सपना था। विधायक ने आगे जोड़ा कि पिता जी Technology को आवश्यक टूल मानते थे, इसी लिए Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना उनकी स्मृति में की जा रही है।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने Digital शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर देते हुए कहा कि एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2025 तक AI के कारण दुनिया भर में करीब 8.5 करोड़ परंपरागत नौकरियों का अस्तित्व समाप्त होने की संभावना है। इसी अनुमान के अनुसार इस अवधि में AI एवं Digital शिक्षा से संबंधित करीब 9.7 करोड़ नए अवसर भी सृजित होंगे। भारत में वर्ष 2026 तक 3 करोड़ Digital Expert Professionals की आवश्यकता होगी साथ ही वर्तमान workforce के 50% को Technology के अनुरूप reskill करना पड़ेगा। डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा कि भविष्य AI का है, आने वाले समय में पेपरलेस ऑफिस होंगे, 38% नौकरियां AI Robotics की होंगी, 32% नौकरियां डाटा एंट्री ऑपरेटर की होंगी, 30% नौकरियां डाटा एनालिटिक्स की होंगी।
भारत में Digital प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे देश में आज भी 70% से अधिक युवा फाइल अटैच कर ईमेल नहीं भेजना जानते हैं, 80% से अधिक युवा एक डिवाइस से दूसरे में डेटा ट्रांसफर करने में अक्षम हैं। डॉ. सिंह ने आगे कहा कि भारत में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में Digital Divide Gap को कम करना प्रमुख चुनौती है। Digital Divide Gap को कम किए बिना सभी को रोजगार, स्वरोजगार संबंधित नए अवसरों का समुचित लाभ नहीं दिलाया जा सकता। सरोजनीनगर परिवार के हर युवा को डिजिटल साक्षर बनाने व डिजिटल शिक्षा के विस्तार के लिए रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों के स्थापना की अभिनव पहल शुरू की गई है।
बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से 1150 से अधिक मोटराइज्ड एवं मैनुअल सिलाई मशीनें, इंटरलॉकिंग व पीको मशीनें प्रदान 114 ताराशक्ति केंद्रों की स्थापना की गई जिससे 4,500 से अधिक मातृशक्ति लाभान्वित हो रही हैं, ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के द्वारा प्रतिदिन 4000 लोगों को भोजन, निरंतर चल रहे राम रथ श्रवण अयोध्या यात्रा से 4000 लोगों को अयोध्या दर्शन, 25 स्कूलों में Digital लैब, 10 स्मार्ट पैनल, 55 स्कूलों में झूले, 55 मंदिरों में हैंडपंप, सोलर लाइट और बेंच, सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के द्वारा 5200 खिलाड़ियों को सम्मान,1000 से अधिक मेधावियों को साइकिल व टैब प्रदान कर सम्मान, आपका विधायक आपके द्वार अबतक 76 जन सुनवाई शिविर, 24 घंटे संचालित विधायक कार्यालय आदि सर्वस्पर्शी योजनाएं संचालित व विस्तारित हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष ज़िला सहकारी बैंक वीरेंद्र प्रताप सिंह, शंकरी सिंह, नगर पंचायत बँथरा अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत रावत, भिखारी सिंह, माखन सिंह, आशीष सिंह, गंगा राम भारती, रमा शंकर त्रिपाठी, मण्डल अध्यक विवेक राजपूत व शिव बख्श सिंह, आशू शुक्ला, सुरेश सिंह, अजय शुक्ला, मनोज रावत, सदगुरु रावत, सोनू त्रिवेदी, राजू शुक्ला व अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।