अपराध

कुर्क की गई मुख्तार अंसारी की 3.5 करोड़ की जमीन

गाजीपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी और उसके गैंग के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है।

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में प्रशासन ने रविवार को मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की तीन करोड़ 50 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली। महुआबाग स्थित शुभ्रा कॉम्प्लेक्स सामने यह प्लॉट मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून के नाम पर थी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से मुख्तार के समर्थकों एवं रिश्तेदारों में हड़कंप मचा है। महुआबाग स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी के गजल होटल पर भी बीते साल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। मुख्तार अंसारी की अब तक 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
मुख्तार गिरोह से संबंधित लोगों की 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ध्वस्त
महुआबाग में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मां रबिया खातून के नाम से मौजूद 811 वर्ग मीटर भूमि कुर्क करने के लिए दोपहर 12 बजे सीओ सिटी ओजस्वी चावला और सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से नगर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद टीम ने मुनादी कराकर भूमि की कुर्की कर ली।
अब तक मुख्तार अंसारी की 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, जबकि गिरोह से संबंधित लोगों की करीब 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ध्वस्त की जा चुकी है। कुर्की के दौरान तहसीलदार अभिषेक राय, राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद थी।
सीओ सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की आख्या पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया था। इसके तहत कार्रवाई की गई है
मुख्तार के आर्थिक साम्राज्य पर चोट जारी
बांदा जेल में बंद मऊ जिले के सदर से बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर आर्थिक चोट जारी है। वाराणसी जोन की पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी और करीबियों की संपत्ति की जांच कराकर जब्ती कार्रवाई कर रही है।
गाजीपुर जिले में इससे पहले भी मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी समेत अन्य परिवारों के नाम से दर्ज करोड़ो की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है। माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश सरकार के अभियान के तहत इस कार्रवाई से क्षेत्र में चचार्ओं का बाजार गर्म है। गाजीपुर के अलावा मऊ जिले में भी मुख्तार के आर्थिक साम्राज्य पर चोट दी गई है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button