देश-विदेश

वॉट्सऐप पर अब मिलेगी डबल सिक्योरिटी, पासवर्ड जानने पर भी लोग नहीं पढ़ सकेंगे आपके मैसेज

नई दिल्ली। WhatsApp नया फीचर सीक्रेट कोड लेकर आने वाला है. जिसके आने के बाद किसी भी चैट लॉक को खोल सकेंगे. यहफीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

कुछ महीने पहले ही व्हाट्सएप चैट लॉक का फीचर लेकर आया था, जो यूजर्स को बायोमेट्रिक लॉक के साथ अपनी चैट को दूसरों सेसिक्योर करने की परमिशन देता है. इस फीचर के चलते आपकी चैट मेन चैट लिस्ट से छिपी हुई रहती है. जिन्हें एक्सेस करने के लिएदोस्वाइप प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इन लॉक चैट तक पहुंचने के लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है, जो सीक्रेट कोडफीचर है. इस फीचर को फिलहाल व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, वो भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए. आइयेजानते हैं कि WhatsApp का सीक्रेट कोड फीचर कैसे काम करेगा।

ऐसे काम करता है सीक्रेट कोड फीचर

अगर आप किसी चैट को लॉक करते हैं, तो वह चैट मेन चैट लिस्ट से छिप जाती है. जिस ढूंढने के लिए आपको चैट लिस्ट के सबसेऊपर जाना होता है और लॉक्ड चैट ऑप्शन को लाने के लिए नीचे की तरफ स्वाइप करना होता है. इसके साथ ही चैट लॉक तक पहुंचनेके लिए यूजर को अपने बायोमेट्रिक लॉक के साथ चैट को अनलॉक करना होता है. लॉक चैट को सर्च करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस प्रोसेस को आसान करने के लिए WhatsApp नया सीक्रेट कोड फीचर लेकर रहा है।

सीक्रेट कोड फीचर की मदद से किसी भी लॉक चैट को खोजना आसान हो जाएगा. इस फीचर के तहत किसी भी चैट को लॉक करतेसमय एक सीक्रेट कोड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. जब आपको लॉक चैट को खोजना होगा तो आपको उस कोड को सर्च बार मेंडालने पर वह चैट आपके स्क्रीन पर जाएगी. जिसे ओपन करने के लिए आप बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ चैट को अनलॉक करसकेंगे. किसी भी चैट लॉक का सीक्रेट कोड आप सेट कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी एक शब्द या इमेजी को भी सीक्रेट कोड केरूप में यूज कर सकते हैं।

टेस्टिंग में है ये फीचर

WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp का सीक्रेट कोड फीचर बीटा वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है, लेटेस्ट अपडेट के साथकुछ यूजर्स के लिए एक्सेसिबल है. वहीं, चैट लॉक फीचर हाल में कंपेनियन डिवाइसेस पर सपोर्ट नहीं करता है और केवल यूजर केप्राइमरी डिवाइस पर है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button