पति छोड़ा, बच्चे छोड़े, ईसाई धर्म छोड़ा, लौटने का वादा तोड़ा, इस्लाम अपना अंजू बनीं फातिमा
Indian Woman in Pakistan: भारतीय महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए कानूनी तौर पर पाकिस्तानके एक दूरदराज के गांव में गई थीं. अब दोनों ने मंगलवार (25 जुलाई) को अपर डिर जिले के कोर्ट में शादी कर ली है. इतना ही नहीं, अंजू ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा भी कर लिया और ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया।
दोनों की शादी के बाद उनका पहला वीडियो सामने आया है. दोनों इसमें एक दूसरे के लिए प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियों मेंगाना दिया गया है ‘दिल तो मासूम है, दिल तो नादान है.’ अपने प्यार के लिए उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी और राजस्थान केअलवर जिले में रहने वाली 34 वर्षीय अंजू ने अब इस्लाम धर्म अपना लिया. वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाक पहुंची थी।
अंजू ने कही थी भारत लौटने की बात
हालांकि, बीते दिन सोमवार (24 जुलाई) को ही नसरुल्लाह ने फोन पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि अंजू केवलपाकिस्तान घूमने आई हैं. वह जल्द ही भारत लौट जाएंगी. उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. अंजू ने भी एक वीडियो जारी कर कहा थाकि वह लीगल तरीके से पाकिस्तान गई है और जल्द ही भारत वापस लौट जाएगी लेकिन इन सबके बीच अब दोनों ने शादी कर ली है।