राजनीति

न्यूयॉर्क में दिवाली के अवकाश की घोषणा पर डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा- ‘यह है नए भारत की प्रासंगिकता’

विदेशों में भारतीय संस्कृति की गूंज, अब न्यूयॉर्क के स्कूलों में होगा दिवाली पर अवकाश, डॉ राजेश्वर सिंह ने जताया आभार

नयूयॉर्क में दिवाली पर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, डॉ राजेश्वर सिंह ने किया फैसले का स्वागत

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का कद लगातार बढ़ता जा रहा है औरपीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रभावशाली नेता के रूप में प्रख्यात हैं। हाल ही में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने जिस तरह भारत की सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व किया उससे केवल 140 करोड़ भारतीयों का सम्मानबढ़ा बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग भी गौरवान्वित हुए।

अब अमेरिका ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा और सम्मान देते हुए एक बड़ी घोषणा की है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिवाली पर स्कूलों मेंछुट्टी रहेगी। इसकी घोषणा न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने सोमवार को की। मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्यविधानसभा और राज्य सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी करने वाला विधेयक पारित कर दिया है। उनकी इसघोषणा के साथ ही न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले भारतीय समुदाय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

भारत के लोगों ने भी इस फैसले की सराहना की। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया और न्यूयॉर्कसिटी के मेयर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मेयर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देतेहुए लिखा, ‘हिंदूओं का मुख्य त्योहार दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और अज्ञान से ज्ञान की ओर हमारी यात्रा कोप्रतिबिंबित करता है। इस दिन अवकाश की घोषणा करने का निर्णय हमारे भाइयों और बहनों द्वारा विदेशों में अर्जित सम्मान तथा न्यूइंडिया की प्रासंगिकता को दर्शाता है। #शुभदिवाली

बता दें कि अमेरिका में भारतीय संस्कृति का प्रभाव खासा प्रचलित है। यहाँ वाइट हाउस में भी दिवाली का उत्सव बड़ी धूमधाम सेमनाया जाता है। पिछले साल राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी खूब धूमधाम से दिवाली मनाई थी। डोनाल्डट्रम्प और बराक ओबामा भी दिवाली को महत्व देते रहे हैं। इससे पहले अमेरिका के पेंसिल्वेनिया शहर में भी दिवाली पर अवकाशघोषित किया जा चुका है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button