पाकिस्तान में 100 किमी अंदर तक हमला, आतंक के 9 ठिकाने तबाह
भारत ने आज पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कम से कम 9 जगहों पर आतंकवादी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया है।

जिस खबर का इंतज़ार पिछले दो हफ्तों से किया जा रहा था, बुधवार सुबह जब लोग नींद से जगे तब वो खबर उनकी मोबाइल स्क्रीन और टेलिविजन स्क्रीन पर आ चुकी थी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने एक्शन ले लिया है. मंगलवार देर रात को करीब 1 से 2 बजे के बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force Strike) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई एक्शन लिया है. इस एक्शन में कई आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया है और पाकिस्तान, पाकिस्तान में बसे आतंकी संगठनों को तबाह करने की ओर कदम बढ़ाया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने आज पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कम से कम 9 जगहों पर आतंकवादी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया है। यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद हुआ है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि “थोड़ी देर पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें गाइड किया गया था।” बयान में कहा गया है कि “हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ी हुई प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और उन्हें निशाना बनाने के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पीओके में जिन 9 जगहों पर पाकिस्तान के ठिकानों पर हमले किए हैं, उनके नाम हैं बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भींबर, चक अमरू, बाघ, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद। ये वो ठिकाने हैं, जहां आतंकियों के ठिकाने थे। हम आपको बताते हैं कि इन इन जगहों पर कौन कौन से आतंकी संगठन एक्टिवेट थे, भारत ने किन आतंकी संगठनों को निशाना बनाया है।
आतंकियों के 9 ठिकानों पर जबरदस्त हमला
“ऑपरेशन सिंदूर” नाम के इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन प्रमुख आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। सबसे महत्वपूर्ण निशानों में से एक बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है। इस शहर को व्यापक रूप से जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन सेंटर माना जाता है। ये 2019 में पुलवामा हमले के बाद से ही भारतीय एजेंसियों के रडार पर था। बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद, जिसे निशाना बनाकर उड़ा दिया गया है, ये वही जगह है जहां 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की योजना बनाई गई थी। यह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कैडरों के ट्रेनिंग का मुख्य केन्द्र था।