
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: युवाओं का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन, 123 दिनों तक चली रोमांचक ‘इंटर स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप’
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : 123 दिनों, 166 टीमों और 158 मुकाबलों के साथ – 2400 से अधिक खिलाड़ियों के जुनून और ऊर्जा से सराबोर रही ऐतिहासिक ‘क्रिकेट चैम्पियनशिप’
इंटर स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप: सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का रोमांचक सेमीफाइनल, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बिखेरा जज़्बा और जुझारूपन
पहला सेमी फाइनल मुकाबला: सैनिक सुपर किंग्स बनाम मॉर्निंग जय जगत पार्क – सैनिक सुपर किंग्स ने 8 रनों से जीता मुकाबला
दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला: हार्टलेस इलेवन बनाम लखनऊ नवाब – हार्टलेस इलेवन ने 8 विकेट से जीता मैच
लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर क्षेत्र में युवाओं की फिटनेस और खेल प्रतिभा को निखारने में एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभरे हैं। लगातार आयोजित खेल प्रतियोगिताएँ युवाओं की खेल प्रतिभा निखारने के साथ उनमें दृढ आत्मविश्वास पैदा करा रही हैं, सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के 6ठवें चरण में आयोजित क्रिकेट चैम्पियनशिप (इंटर स्पोर्ट्स क्लब) के सेमी-फाइनल मुकाबलों में दर्शकों और खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। पहला सेमी फाइनल मुकाबला सैनिक सुपर किंग्स बनाम मॉर्निंग जय जगत पार्क तथा दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला हार्टलेस इलेवन बनाम लखनऊ नवाब के बीच हुआ। जिसमें सैनिक सुपर किंग्स और हार्टलेस इलेवन ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में पिछले 4 माह से अधिक समय से चल रही डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित इंटर स्पोर्ट्स क्लब ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’
युवाओं के जबरदस्त उत्साह के साथ अपने आख़िरी पड़ाव में पहुंची, शनिवार को कुल 4 मुकाबले खेले गए, जिसमें 2 क्वार्टर और 2 सेमी फाइनल मुकाबले शामिल रहे, सेमी फाइनल का पहला मुकाबला सैनिक सुपर किंग्स और मॉर्निंग जय जगत पार्क के बीच खेला गया, जिसमें सैनिक सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉर्निंग जय जगत पार्क को 10 ओवर में 84 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में मॉर्निंग जय जगत पार्क को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला हार्टलेस इलेवन और लखनऊ नवाब के बीच खेला गया, जिसमें हार्टलेस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लखनऊ नवाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 77 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए हार्टलेस इलेवन के खिलाडियों ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया और फ़ाइनल में जगह पक्की की।
सेमी फाइनल की दोनों विजेता टीमों को ट्रोफी, स्पोर्ट्स किट तथा सभी खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस लीग के आयोजक सरोजनीनगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इंटर स्कूल के दोनों फाइनलिस्टों को बधाई और आगामी फ़ाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाडियों ने इस खेल आयोजन और सरोजनीनगर में विधायक राजेश्वर द्वारा किये कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस पूरे चैम्पियनशिप को सफल बनाने में मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह, पंकज त्रिपाठी और सुमन सिंह राठौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें डॉ. राजेश्वर सिंह की इस अभिनव पहल और प्रयासों से न केवल युवा शारीरिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित हो रहा है। जो देश और प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. सिंह का कहना है युवा बेकार की चीजों में अपना समय न बर्बाद करें, युवा ज्यादा से ज्यादा समय अपने ज्ञान को बढ़ाने और खेल के मैदान में दें, ताकि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें, इसके लिए यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगें।