श्री महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चार नवम्बर से
पहाड़पुर गाँव में श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 04 नवम्बर दिन सोमवार को सुबह भव्य एवं विशाल कलश यात्रा के साथ होगा।
लखनऊ। भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को संजोए रखने के उद्देश्य से सरोजनी नगर के पहाड़पुर गाँव में एक भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ होने जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिकता और भक्ति को जीवंत करेगा, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण का भी प्रतीक बनेगा। इस आयोजन में प्रसिद्ध कथावाचक श्री आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा, जो धर्म और आध्यात्मिक ज्ञान का अमृत रूपी प्रवाह प्रदान करेगा। साथ ही, विशाल श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ भी इस आयोजन का विशेष आकर्षण होगा।
सरोजनी नगर के पहाड़पुर गाँव में श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 04 नवम्बर दिन सोमवार को सुबह भव्य एवं विशाल कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा गांव से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण कर बनी के श्री रेतेश्वर मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा के बाद महायज्ञ व भागवत कथा का शुभारंभ होगा।
आयोजक प्रभात पांडे ने बताया कि यज्ञ का आयोजन महंत श्री अजयेश्वरानन्द मिश्र जी महाराज व भागवत कथा आचार्य विष्णुशरण भारद्वाज जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। इसके लिए आयोजन स्थल पर बांस व बल्लियों से यज्ञ शाला का निर्माण कर उसमे हवन कुंड बनाए गए हैं।
कार्यक्रम विवरण :-
4 नवम्बर, सोमवार से 10 नवम्बर, रविवार तक
कलश यात्रा – 04 नवम्बर, सोमवार सुबह 09 बजे
यज्ञ का समय :- सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक
कथा का समय :- शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक
पूर्णाहुति व महाआरती 10 नवम्बर दिन रविवार।
भंडारा व ब्रह्मभोज 11 नवम्बर दिन सोमवार होगा।