उत्तर प्रदेश

‘ऐसा सबक सिखाया जाएगा, ना घर के रहेंगे न घाट के’ पेपर लीक पर बोले CM योगी

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वालों पर योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। सख्त लहजे में सीएम योगी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर रविवार को कहा कि युवाओं केभविष्य के साथ खिलवाड़ करनाराष्ट्रीय पापहै। इसमें लिप्त लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जो भविष्य के लिए नजीर बनेगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के लिए करीब 1800 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को यहां लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए यह कहा।

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

योगी ने कहा कि अगर युवाओं के साथ अन्याय होता है तो यह राष्ट्रीय पाप है। पहले दिन से ही हमने तय किया है कि युवाओं के जीवनऔर भविष्य के साथ जो कोई भी खिलवाड़ करेगा हम उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन तत्वों से सख्ती से निपटेंगे। हमारे युवाओं केभविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सरकार पहले भी कार्रवाई करती रही है और एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

सरकार ने परीक्षा निरस्त की थी

पेपर लीकके मुद्दे पर अभ्यर्थियों के विरोधप्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को शनिवार को निरस्त कर दिया था। साथ ही छह माह के भीतर पुन: परीक्षा कराने का आदेश दिया। आदित्यनाथ ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी से आगे नहीं बढ़ पा रही है तो यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और उनकी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है।

युवाओं के भविष्य के साथ खिलावाड़ करना राष्ट्रीय पाप

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना राष्ट्रीय पाप है और इसमें लिप्त लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे ना घर के रहेंगे घाट के। ऐसे तत्वों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई भविष्य के लिए नजीर के रूप में याद रखी जाएगी। योगी ने अलगअलग विभागों में चयनित युवाओं को प्रदेश की सेवाओं में आने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की दृष्टिडबल इंजनसरकार का मिशन भी है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button