ललित कला संकाय के 112वें स्थापना दिवस का शुभारंभ, स्टूडेंट्स द्वारा बनायी गई कलाकृतियों ने मोहा मन
लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय का 3 दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का का आगाज हो गया है। स्थापनादिवस पर महाविद्यालय परिसर को आकर्षक कलाकृतियों से सजाया गया और खास तौर पर 112 वर्ष को समर्पित सेल्फी प्वाइंटबनाया गया है।
स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए गांधी प्रतीक स्थल, विशाल चरखे, क्ले बाइक मॉडल, हैंडमेड मूवेबल साइकिल, डिस्ट्रेक्टिव नेचर ऑफ ह्यूमन्सजैसी कलाकृतियों ने सभी का मनमोह लिया।
उद्घाटन के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय, विशेष अतिथि डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन वसमाज कल्याण के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम मौजूद रहे। प्रो.आलोक कुमार राय ने छात्र–छात्राओं की कृतियों की सराहना करते हुएकहा कि इन कृतियों में भारतीयता का समावेश दिखाई देता है। डॉ.हरिओम ने बताया कि छात्रों को अपनी कृतियों की मौलिकता काध्यान रखना चाहिए कि उनकी मूल कृति हो न कि किसी दूसरे का अनुकरण हो।