नेशनल सोलर व ईवी एक्सपो में एंडस्लाइट सोलर एनर्जी ने अपने उत्पादों का किया प्रदर्शन
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 7 मार्च से 9 मार्च तक चलने वाली तीन दिवसीय नेशनल सोलर एवं ई वी एक्सपो में विभिन्न कंपनियों ने अपने सोलर से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया।

लखनऊ। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 7 मार्च से 9 मार्च तक चलने वाली तीन दिवसीय नेशनल सोलर एवं ई वी एक्सपो 2024 में विभिन्न कंपनियों ने अपने सोलर से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया। इसी श्रृंखला के अंतर्गत एंडस्लाइट सोलर एनर्जी ने अपनेविशिष्ट प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को सभी को बताया, कंपनी के मार्केटिंग हेड रमेश चंद्र देवतला ने बताया कि लखनऊ में यह अपनी तरहका एक विशिष्ट एक्सपो है, जिसमें सुबह से ही हमारे स्टॉल पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है, जहां लोगों में खास तौर पर हमारे प्रॉडक्ट्स को लेकर उत्साह और कौतुहल देखने को मिला रहा है, हमारे प्रोडक्ट्स में खास डिमांड एल इ डी रिचार्जेबल लैंप, एल इ डी रिचार्जेबलटॉर्च, सोलर पैनल की जानकारी को लेकर लोग ज्यादा उत्साह हैं, हमारे उत्पादों में खास तौर पर आर एस एल टू स्टडी लैंप, तेजस टॉर्चजिसकी रेंज 2 किलोमीटर, सोलर पंखा मॉस्किटो रैकेट, डीसी बल्ब एवं ट्यूबलाइट की डिमांड ज्यादा है, इसके साथ ही लोग हमारे स्टॉल में इन प्रोडक्ट को बल्क में खरीदने के विषय में और साथ ही डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की जानकारी ज्यादा प्राप्त कर रहे हैं।
मार्केटिंग हेड रमेश चंद्र देवतला एवं ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सन् 2000 में हमने इस कंपनी की स्थापना की थी, कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हरिद्वार एवं कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली में है, साथ ही उन्होंने बताया की विभिन्न शहरों में कम्पनी का डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क भी है, हमे ही एल इ डी टॉर्च लाइट के जन्मदाता के रूप शुरुआत से जाना जाता है और हमारी कंपनी भारत के बाहर भी कुछ देशों में अपने उत्पादों को निर्यात करती है, अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर मार्केटिंग हेड ने बताया कि हम आगे सोलर पावर प्लांट को भी अपनी नए सेगमेंट में ऐड करने पर विचार बना रहे हैं ।