लखनऊ

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को सौंपा 8 बिंदुओं का अनुरोध पत्र

राजेश्वर सिंह मुख्यमंत्री से विकास कार्यों को लेकर की मुलाकात

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 08 जून दिन वृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास संबंधित 8 प्रमुख प्रस्ताव रखे, जिनपर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ।

सरोजनी नगर विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में जन सुविधा के प्रसार, शिक्षा, सड़क तथा जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु दृढ़ता से संकल्पित हैं, इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जल प्रबंधन का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया, विधायक का मानना है कि अधिकांश नगरीय आबादी की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है स्थाई समाधान हेतु मास्टर प्लान निरूपित कराये जाने की स्वीकृति अति आवश्यक है।

सरोजनीनगर विधायक ने जलभराव के तत्कालीन उपाय के दृष्टिगत त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत पांच प्रमुख नालों के निर्माण की स्वीकृति की मांग की।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने नगरीय क्षेत्र को स्थाई रूप से जलभराव से मुक्ति दिलाए जाने हेतु किला मोहम्मदी ड्रेन की रीमॉडलिंग की मांग रखी।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्टेट हाइवे 136 को राष्ट्रीय राजमार्ग में उच्चीकरण हेतु मांग का प्रस्ताव रखा, विधायक द्वारा गोसाईगंज मोहनलालगंज बनी महान स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने हेतु रोड एंड सरफेस ट्रांसपोर्ट मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जा चुका है, शीघ्र कार्य आरंभ कराए जाने हेतु भारत सरकार को अनुस्मारक पत्र भेजने हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपजों के विक्रय हेतु व्यवस्थित बाजार की स्थापना के लिए प्रधान मंडी स्थल हेतु मंडी परिषद द्वारा ग्राम पंचायत नीवां बरौली में स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। प्रधान मंडी स्थल निर्माण हेतु संस्तुति हेतु मांग विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से की गई।

महाविद्यालयों की स्थापना हेतु ग्राम पंचायत हरौनी में कन्या महाविद्यालय की स्थापना बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए अति आवश्यक है तथा प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें।

2) ग्राम पंचायत लतीफ नगर में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका, शेष कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाये, ताकि यह महाविद्यालय जल्द ही क्रियाशील हो सके।

विद्यालयों का उच्चीकरण: सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विद्यालयों के उच्चीकरण की आवश्यकता के दृष्टिगत ग्राम पंचायत बेंती एवं हरौनी के हाईस्कूल को इंटरमीडिएट, लतीफ नगर प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में उच्चीकृत किए जाना छात्र-छात्राओं की बेहतर व सुलभ शिक्षा के लिए ग्रामीण अंचल में अति आवश्यक है कृपया उच्चीकरण हेतु संस्तुति प्रदान करें

विस्तारित नगरीय सीमा हेतु पर्याप्त धन आवंटन: नगरीय क्षेत्र सीमा विस्तार में लखनऊ जनपद के कुल 88 ग्राम समाहित किए गए हैं जिनमें से 34 ग्राम अकेले सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित है इनमें आवागमन के लिए समुचित सड़क मार्ग की व्यवस्था वर्तमान में नहीं है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत इस विस्तारित क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ें जाने की कृपा करें।

सरोजनी नगर विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र को आदर्श और उन्नत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, इसके लिए वे विधायक निधि के अलावा CSR फण्ड से भी अपने क्षेत्र में निरन्तर विकास कार्य करवा रहे हैं, साथ ही राज्य सरकार के मंत्री, केन्त्रीय मंत्रियों व मुख्यमंत्री से भी निरन्तर मिलकर विकास की आवश्यकताओं से अवगत करवा रहे हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button