ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत
सरोजनीनगर लखनऊ। राजधानी में चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का जरा सा भी डर नहीं रहा। यही वजह है कि सरोजनीनगर में सोमवार रात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। चोर यहां से लाखों रुपए कीमत के गहने और हजारों की नगदी उठा ले गए।
जानकारी होने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का सुराग लगा रही है। उधर इस घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है। सरोजनीनगर के नई बस्ती में रहने वाले राजेंद्र कुमार मिश्रा की इलाके के ही अमौसी रोड स्थित गंगानगर में प्रतीक ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के गहनों की दुकान है। यह दुकान उन्होंने यही रहने वाले मनोज सिंह चौहान के चौहान कांप्लेक्स स्थित बेसमेंट में खोल रखी है। राजेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक रविवार को उन्नाव जिले के पुरवा निवासी उनके भांजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसकी वजह से राजेंद्र उसके अंतिम संस्कार में चले गए। सोमवार को रात करीब 11 बजे वापस लौटने के बाद वह घर में ही सो गए। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे भंडारा आयोजित करने के लिए मनोज सिंह चौहान वहां पर साफ सफाई करने पहुंचे, तो प्रतीक ज्वेलर्स दुकान का शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन इसकी सूचना राजेंद्र कुमार मिश्रा को दी। सूचना पाकर पहुंचे राजेंद्र ने वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
इस सूचना के बाद सरोजनीनगर कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना की जानकारी पाकर एसीपी कृष्णा नगर पवन गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर काफी देर तक जांच पड़ताल की। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए मातहतों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। दुकानदार राजेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक इस घटना में चोर दुकान के अंदर अलमारी और काउंटर में रखें करीब 8 किलो चांदी के गहने और 200 ग्राम सोने के गहनों के अलावा 600 ग्राम पुरानी चांदी व 15 ग्राम पुराने सोने के गहने और 18 हजार रुपये की नकदी ताला तोड़कर उठा ले गए। वहीं काफी देर तक चली पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में घटना अंजाम देने वाले चोरों की करतूत कैद मिली।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इस घटना को करीब 10 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। जिसमें 5 चोर दुकान के बाहर खड़े निगरानी करते रहे, जबकि इतने ही चोर दुकान के अंदर घुस कर वारदात अंजाम देते नजर आए। उधर मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने कुछ नमूने लिए हैं, जबकि जांच पड़ताल में खोजी कुत्ता दुकान से करीब 100 मीटर दूर सड़क किनारे जा कर रुक गया। फिलहाल पुलिस ने राजेंद्र कुमार मिश्रा के बेटे प्रतीक मिश्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे संदिग्धों की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। उधर जानकारी मिलने के बाद अपने कई पदाधिकारियों के साथ पहुंचे महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा और उप्र आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है।