लखनऊ

अवध प्रेस क्लब की मासिक बैठक में संगठन की एकजुटता पर दिया गया बल

सरोजनी नगर। अवध प्रेस क्लब की मासिक बैठक का का आयोजन रविवार को बंथरा स्थित मां अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान पर किया गया। बैठक के प्रारंभ में संगठन के उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव के ताऊ के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत तहरी भोज का आयोजन किया गया। संगठन के विस्तार में शुभम यादव नए सदस्य के रूप में शामिल हुए सभी पत्रकार साथियों ने उन्हें बधाई दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने संगठन में शामिल सभी पत्रकार साथियों को एक जुटता पर बल देते हुए संदेश दिया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने निष्पक्ष पत्रकारिता का संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज के पीड़ित तबके को न्याय मिल पाता है। सह संरक्षक अविनेंद्र सिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि अवध प्रेस क्लब के विस्तार में अच्छे पत्रकारों के शामिल होने से क्षेत्र में निष्पक्ष पत्रकारों के संगठन के रूप में विख्यात है जो खुशी का विषय है। उन्होंने संगठन के सह संरक्षक के रूप में रहकर हर संभव सहयोग किए जाने की बात कही है। इसके अलावा पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के सुझाव भी दिए। बैठक में खासतौर पर पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया। बैठक के कार्यक्रम का संचालन कर उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा संगठन की बेहतरी को लेकर विभिन्न मुद्दे उठाए जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई।

इस दौरान उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर, उपाध्यक्ष बलराम सिंह चौहान, महामंत्री मोनू सिंह चौहान,पंकज सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता प्रताप सिंह, सचिव कृष्ण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अभिलाष मिश्रा, मंत्री पंकज प्रजापति, प्रचार मंत्री ऋषि राज गुप्ता, सहसचिव दीपराज सिंह, संगठनमंत्री शशिकांत तिवारी, सह संगठन मंत्री नितिन पटेल, सदस्य सुमित सिंह, राहुल यादव, कुलदीप विश्वकर्मा, अश्वनी साहू, दिनेश कुमार आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button