महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ फामेर्सी में 62 छात्रों को मिले टैबलेट, टैबलेट पाकर छात्रों के खिल उठे चेहरे।
- डिजिटल एजुकेशन के लिए छात्र होंगे तैयार: डा. जीशान
- आज का युग तकनीकी युग है: डा. मीना यादव
लखनऊ (करण वाणी,न्यूज)। प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण योजना के तहत कानपुर रोड, जुनाबगंज स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट आॅफ फामेर्सी में सोमवार को डिप्लोमा फामेर्सी अंतिम वर्ष सत्त 2021-22 के छात्रो को टैबलेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर कालेज के निदेशक डा. जीशान हुसैन व प्रिंसिपल डा. मीना यादव ने छात्रों को टैबलेट वितरित किये और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर डा. जीशान हुसैन ने कहा कि स्मार्टफोन एवं टैबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तकनीकी रुप से सशक्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल है। स्मार्टफोन और टैबलेट से छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल कर सकेंगे। यह डिजिटल सुविधा मिलने से छात्र-छात्राएं तकनीकी रुप से मजबूत होंगे और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
वहीं प्रिंसिपल डा. मीना यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण किया जा रहा है।
जिससे आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन के लिए तैयार किया जा सके। प्रिंसिपल डा. मीना यादव ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी युग है। इसके लिए सरकार ने छात्र-छात्राओं को तकनीकि युग से जुड़ने के लिए टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण करने का निर्णय लिया।
इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक असगर अब्बास नकवी ने छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक मुकेश तिवारी, रजीउद्दीन खान, आनंद श्रीवास्तव, विकास चौधरी व ऋषभ मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।