पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमला, पैर में लगी गोली
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक रैली के दौरान फायरिंग की गई है, उस फायरिंग में इमरान खान घायल हो गए हैं, उनके पैर में गोली लगी है, लाहौर के अस्पताल में उनका इलाज जारी है, उनके अलावा 9 और लोग इस हमले में घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्ला हू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल पहुंचते ही उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. इससे पहले इमरान खान ने कहा, ”अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है.” अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. डॉक्टर फैसल टीम के चीफ हैं. यह अस्पताल इमरान खान ने ही अपनी मां के नाम पर बनवाया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं. पंजाब पुलिस के मुताबिक, एक शख्स की मौत हो गई है और सात लोग घायल हुए हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कम से कम 9 लोग जख्मी हुए हैं. इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि दो हमलावरों ने गोलीबारी को अंजाम दिया, जिसमें से एक के मारे जाने की खबर है. एक हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलवाई. इमरान खान की पार्टी ने शुक्रवार (4 नवंबर) को वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।