राजनीति

नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी का लखनऊ में महामंथन

लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर यूपी बीजेपी ने मंथन तेज कर दिया है, प्रभारियों और संयोजकों की घोषणा के बाद पहली बड़ी बैठक आज (शनिवार) को हो रही है। इस बैठक में नगर निकाय चुनाव के मुद्दे, चुनाव प्रबंधन, बूथ मैनेजमेंट पर भी होगी चर्चा. बैठक में प्रत्याशियों की योग्यता पर भी होगी चर्चा होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निकाय चुनाव के लिए व्यूह रचना शुरू कर दी है। इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ विभिन्न दायित्व वाले नेताओं संग चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। पार्टी ने सभी 17 नगर निगम 200 नगर पालिकाओं सहित प्रमुख नगर पंचायतों में कब्जा जमाने का प्लान तैयार किया है।

इसके लिए सरकार के मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के लिए अनुभवी नेता और सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद को जिम्मेदारी मिली है। उनके साथ सप्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी को लगाया गया है। मेरठ में भाजपा उपाध्यक्ष पंकज सिंह और मंत्री केपी मलिक, अलीगढ़ में भाजपा ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को प्रभारी बनाया है।

योगी सरकार के कई मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

मथुरा की मांट से विधायक राजेश चौधरी को सहप्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पहली बार शाजहांपुर में पहली बार नगर निगम में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। इसी प्रकार से अन्य जगहों में पार्टी ने मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा नए चेहरे में शुमार अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद को अमरोहा, जबकि समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को सहारनपुर की कमान सौंपी गई है।

चुनावी रणनीति के तहत प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए जा चुके

भाजपा ने निकाय चुनावों में इस बार बड़ी जीत का लक्ष्य रखा है। चुनावी रणनीति के तहत प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए जा चुके हैं। चुनाव प्रबंधन में और भी लोगों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव प्रभारियों, संयोजकों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों सहित चुनावी तैयारियों से जुड़े अन्य पदाधिकारियों की शनिवार को बैठकें होंगी।

11 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक चलेगा। सुबह से नगर पालिकाओं को लेकर क्षेत्रवार बैठकें होंगी। इन बैठकों में निकाय चुनावों के आगामी रोडमैप पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार चयन, बूथ प्रबंधन, चुनावी रैली, समेत अन्य चुनावी मुद्दों पर मंथन होगा। बैठकों का सिलसिला खत्म होने के बाद जल्द प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन निकायों का प्रवास भी शुरू करेंगे।

 

 

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button