उत्तर प्रदेश

बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच: रिटायर्ड DGP सुलखान सिंह पहुंचे मंदिर

मथुरा। बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद अब वजह को जानने के लिए टीम जांच कर रही है। रिटायर्ड DGP की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी जांच करने मंदिर पहुंची है। टीम के अध्यक्ष जांच करने के लिए दूसरे दिन वृंदावन पहुंचे। अधिकारियों के साथ बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास जांच की।

श्री बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच को गठित समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड DGP सुलखान सिंह बुधवार को एक बार फिर पूरे प्रशासनिक अमला के साथ बांके बिहारी मंदिर परिसर पहुंचे। सेवायत गोस्वामी समाज के साथ मंदिर प्रबंधन से भी हादसे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों तक इस मामले में सुझाव और घटना से जुड़ी जानकारी आम लोगों से ली जाएगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ होने से दो श्रद्धालुओं का दम घुटा और मौत हो गई। इस मामले में शासन द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सुलखान सिंह जहां मंगलवार को गोपनीय ढंग से मंदिर परिसर पहुंचे थे। वहीं बुधवार को पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने दुबारा मंदिर के प्रवेश और निकासी द्वार से सटी गलियों का निरीक्षण किया।

सुलखान सिंह ने गोस्वामी समाज के लोगों से घटना के समय को एक-एक पॉइंट पर अच्छे से जाकर समझा। पत्रकारों से बात करते हुए बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच:रिटायर्ड DGP पहुंचे मंदिर, एक-एक पॉइंट पर हादसे की वजह जानी।

जांच करने वृंदावन पहुंचे पूर्व डीजीपी के साथ डीएम नवनीत सिंह चहल ,एसएसपी अभिषेक यादव ,मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुवे , सीओ सदर प्रवीण मलिक ,बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button