अपराध

मोहनलालगंज तहसील के पीछे बनी अवैध पार्किंग छुड़ा रही है राहगीरो का पसीना

शशि कुमार अवस्थी

मोहनलालगंज, लखनऊ। लखनऊ जनपद की मोहनलालगंज तहसील और तहसील के ठीक पीछे चल रही अवैध रूप से पार्किंग जिसमे की सैकड़ो की संख्या में वाहनों का जमावड़ा रहता है और यह जमावड़ा गोसाईगंज रोड से रायबरेली हाईवे को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर रोज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगा रहता है जिससे कि इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों व राहगीरो को इस भीषण गर्मी में पसीने पसीने होना पड़ता है।

सूत्रों के मुताबिक यह पार्किंग पूरी तरह से अवैध ढंग से चलाई जा रही है और तहसील आने वाले वाहनों से अवैध धन उगाही की जाती है और इसका कुछ शेयर मालखाने के बाबू जी को भी जाता है । वही दूसरी तरफ ई वी एम सेंटर के नव निर्मित भवन तक इस पार्किंग का अवैध कब्जा रहता है , जबकि यह बात उपजिलाधिकारी शुभी सिंह से भी नही छुपी हुई है इसके बावजूद भी अवैध पार्किंग का धंधा खूब जोरो से फल फूल रहा है।

इसके पूर्व भी स्थानीय निवासियों ने इस बाबत तहसील अधिकारियो व अवैध पार्किंग के ठेकेदारों से पार्किंग से होने वाली परेशानियों को बताया लेकिन उनके कान में जूं तक नही रेंगी उल्टा ठेकेदारों द्वारा उन्हें ही धमका कर चलता कर दिया।

बात इतने से ही नही खत्म होती बेतरतीब खड़े वाहनों में तो कई वाहन रसूखदारों के होते है जिनमे की प्रॉपर्टी डीलर , ठेकेदार व मुवक्किल भी होते है और उनसे जब वाहनों को हटाने की बात की जाती है तो वह भी गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाते है वो भी यह सारा माजरा तहसील व उससे सटे हुए मोहनलालगंज कोतवाली के नाक के नीचे ही चल रहा है , फिर भी प्रशासन मौन धारण किये हुए है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button