प्रधान को पुलिस से भिड़ना पड़ा भारी, भेजे गये जेल
सरोजनी नगर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र मे बुधवार की सुबह रोडवेज बस व ग्राम प्रधान की स्कार्पियों कार मे टक्कर हो गई। इसको लेकर बस चालक व ग्राम प्रधान में तकरार शुरू हो गई। मौके पर मौजूद यातायात सिपाही दोनो में समझौता कराने के लिए मौके पर पहुंचा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान, पुलिस व रोडवेज बस चालक के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस व बस चालक ने ग्राम प्रधान व उसके समर्थको तथा ग्राम प्रधान ने बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ग्राम प्रधान को पकड़ कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि बंथरा थाना क्षेत्र की भौकापुर ग्राम पंचायत के प्रधान अर्जुन प्रसाद अपनी स्कार्पियों कार से बंथरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कटी-बगिया व जुनाबगंज तिराहे के बीच उनकी कार मे किदवईनगर की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इसी को लेकर अर्जुन व बस चालक कमलेश में कहासुनी होने लगी। विवाद होता देख मौके पर मौजूद यातायात सिपाही राहुल भी मौके पर पहुंच गया। बताया जाता है कि देखते ही देखते बस चालक कमलेश व प्रधान अर्जुन के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बीच-बचाव के दौरान यातायात सिपाही राहुल भी मारपीट की चपेट में आ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सभी को थाने उठा लाई। यातायात सिपाही राहुल व बस चालक कमलेश ने ग्राम प्रधान अर्जुन प्रसाद, सुमित तिवारी, आकाश मिश्रा व अजय कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि पुलिस ने अर्जुन प्रसाद की तहरीर पर बस चालक कमलेश के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने ग्राम प्रधान अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।