अपराध

कानपुर हिंसा पर योगी सरकार सख्त, आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

कानपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो रही है।

कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी बेहद सख्त हो गए हैं। सीएम योगी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने और बुलडोजर भी चलाने की तैयारी की जा रही है। उपद्रवियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। उपद्रव में अब तक 18 लोगों को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इलाके में अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है। 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी भेजी गई है।

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी को विदा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहीं पर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और डीजीपी डीएस चौहान से बवाल की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि बवालियों पर इस तरह से कार्रवाई की जाए कि एक भी दोषी बचे नहीं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को फोन कर कहा कि पल-पल की जानकारी करें और बवालियों से सख्ती से निपटें।

डीजीपी से योगी ने कहा कि बवालियों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई तो करें ही, साथ ही जितनी सख्त धाराएं लग सकती हैं वो भी लगाई जाएं। योगी ने कहा कि बवालियों की संपत्ति जब्त कर रासुका के तहत भी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई बवाल करने के बारे में सपने में भी न सोच पाए ।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर में कुछ लोगों ने दुकानों को बंद करने का प्रयास किया। इसका विरोध हुआ तो झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो उन पर भी पथराव किया गया। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। अतिरिक्त पुलिस बल वहां भेजा गया है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button