लखनऊ

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का धूमधाम से मनाया गया 66 वा जन्मदिन 

लखनऊ। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिवस पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस मौके पर साधकों ने कई सेवा कार्य किए। मूक पशु-पक्षी, विद्यार्थी, रोगी व अन्य जरूरतमंद लोगों की सेवा के साथ योग-प्राणायाम भी किया गया।

 

इसी क्रम में यूपी अपेक्स ऑफिस विनीत खंड गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में आर्ट आफ लिविंग के कार्यकर्ताओं ने सुंदर संगीतमय सत्संग कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में भक्तों ने गुरु पूजा और भजन संध्या का आनंद उठाया। इस अवसर पर शहर में कई जगहों पर जागरूकता प्रोग्राम कर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति, अंजली, पामेला व मीता गुप्ता ने किया।

 

आयोजक ने बताया श्री श्री रविशंकर जी द्वारा रचित ‘श्री श्री योग’ शरीर के लिए कल्याणकारी है व साथ ही यह हमारे मन एवं भावनाओं को भी पोषित करता है। चाहे आप योग के प्रारंभिक स्तर पर हों या योगाभ्यास में और गहन स्तर पर जाने की इच्छा रख नियमित अभ्यास करने वाले हों, आर्ट ऑफ़ लिविंग योग में आप स्वयं के लिए कुछ न कुछ अवश्य पाएंगें। योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है । यह शरीर, मन एवं श्वास के समन्वय  का अनुभव कराता है। जो भी स्वयं की शारीरिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक समृद्धि चाहते हैं, श्री श्री योग उन सभी के लिए सर्वोपयुक्त है।

 

पत्रकारिता को पसंद करने वाले किसी भी विचारधारा के समर्थक, लेखक, कवि, पत्रकार, ब्लॉगर हमारे प्लेटफार्म से जुड़ें। हम आपका आर्टिकल बिना किसी काट-छांट यानि उसके मूल स्वरूप में प्रकाशित करेंगे।

सम्पर्क करें। karnvaninews@gmail.com 

मोo- 9415067370

 

 

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button