अधिवक्ताओं को एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कराया रामलला के दर्शन
एसआर कॉलेज से बसों के माध्यम से अयोध्या पहुंचा 500 श्रद्धालुओं का जत्था, एमएलसी ने उठाया बसों से यात्रा का खर्च
लखनऊ। एमएलसी एवं एसआर कॉलेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने बताया बीकेटी तहसील के समस्त अधिवक्ता परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने बीकेटी के सभी अधिवक्ताओं को प्रभु श्री राम मंदिर दर्शन के रविवार सुबह 8 बजे बसों के माध्यम से रवाना किया। एसआर कॉलेज से यात्रा का आरंभ हुआ। लंच पैकेट, पानी एवं दर्शन करवाने की सभी व्यवस्था का दायित्व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने निर्वहन किया।
अयोध्या धाम पहुंचकर एमएलसी पवन सिंह चौहान के साथ बीकेटी बार के महामंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह चौहान, आशुतोष पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, राम देवी, तपेश्वरी मिश्रा, एसआर कॉलेज के टीचर स्टाफ आदि 500 लोगों ने श्री रामलला के दर्शन किए। सभी अधिवक्ता साथियों ने पवन सिंह को धन्यवाद दिया। यात्रा के दौरान एमएलसी पवन सिंह चौहान काफिले के साथ चलते रहे। सभी अधिवक्ताओं को वीआईपी दर्शन करवाए। सभी बसों को सकुशल रवाना करने के बाद ही लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। सामूहिकता में यात्रा करने का अद्भुत आनन्द प्राप्त हुआ। इस दौरान बार के मंत्री संजय सिंह, नागेन्द्र सिंह चौहान, आशीष कुमार सिंह, आशुतोष पाण्डेय, कुलदीप सिंह, पंकज सिंह, पवन सिंह, रणजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, विजय कुमार यादव, बार के उपाध्यक्ष उदयभान सिंह मोनू, सुधीर गुप्ता, प्रशांत सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।