लखनऊ

डॉ. राजेश्वर सिंह स्थापित कर रहे जनसेवा के कीर्तिमान, घर बैठे दिला रहे समस्याओं का समाधान

सरोजनीनगर में 'आपका विधायक - आपके द्वार' बना महाभियान, केवल जनसुनवाई ही नहीं, संवाद, सम्मान और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी

सरोजनीनगर : परवर पश्चिम, गढ़ी मवैया में लगा 92वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’, सुनीं गई जनसमस्याएं, मेधावियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनता के लिए उपलब्धता, उनसे सीधे तौर पर संवाद तथा उनकी समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए साप्ताहिक तौर पर लगने वाले ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर अब एक महाभियान का रूप ले रहा है। इस शिविर के आने वाली जनता की समस्याएं व सुझाव सीधे तौर पर डॉ. राजेश्वर सिंह के संज्ञान में आता है।

विधानसभा क्षेत्र के परवर पश्चिम, गढ़ी मवैया में 92वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचें। शिविर में जनता के बीच पहुंची विधायक की टीम उनकी समस्या के समाधान के लिए सक्रिय दिखी, टीम के सदस्यों ने जनता से सहजतापूर्वक संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। शिविर के दौरान प्राप्त सभी समस्याओं के त्वरित व यथोचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया। साथ ही विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

गढ़ी मवैया के 4 मेधावियों को प्रदान की साइकिल

शिविर के दौरान ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों राज कुमार (63.4%) एवं पायल (60.8%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों जूली (71.6%) एवं निशु रावत (69.5%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के सतत क्रम में 46 वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स की किट उपलब्ध कराई गई।

साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से साथ ही गांव के प्रतिष्ठित नागरिक सहजराम, शिवराम, जगदीश, ननकऊ, गंगाराम, सुखीलाल, कलावती, वंदना, मुकेश कुमार, ममता, प्रियंका, रजनी, दशरथ, सुमन कुमार, राम शंकर, दिनेश दास एवं अखिलेश कुमार को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से स्थापित ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रवासियों को ताजा व पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button