सेहत

16 साल की लड़की के अंडाशय से निकला 4.2 किलो का ट्यूमर, डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद मिली नई जिंदगी

एन्क्राइट पुष्पा श्रीराम अस्पताल में 16 वर्ष की लड़की के अंडाशय से 4.2 किलो का ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद लड़की पूरी तरह स्वस्थ है।

लखनऊ। बिजनौर में कमला पुर तिराहे के पास स्थित एन्क्राइट पुष्पा श्रीराम अस्पताल में एक मेजर ऑपरेशन सफल हुआ है। चिकित्सकों ने 16 वर्ष की लड़की के अंडाशय से 4.2 किलो का ट्यूमर निकालकर जान बचाई है। ऑपरेशन के बाद मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ है।

लड़की अपने परिजनों के साथ हरदोई जिले से हॉस्पिटल के ओपीडी में दिखाने आयी थी, यह तेज पेट दर्द से लगभग 1 साल से परेशान थी। कई जगह इलाज करवाने के बाद भी आराम नहीं मिला। जाँच के द्वारा पता लगा कि इसके दाएँ अण्डाशय में एक बहुत बड़ी गाठ/ट्‌यूमर है। तथा इसका हीमोग्लोबिन मात्र 5.2 ग्राम है। मरीज के रिश्तेदारों से बात करके मरीज को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की बात कही।

डा. वर्तिका अवस्थी एवं उनकी टीम द्वारा आपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन में महिला के अंडाशय से 4.2 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया, जिसे देखकर चिकित्सक भी चौक गए। मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उप चिकित्सक टीम में मुख्यतः  डा. वर्तिका अवस्थी (स्त्री प्रसूती रोग विशेषज्ञ), ए.के सिंह (बेहोशी विशेषज्ञ), डा. प्रवीण कुमार (MD MEDICINE) व ए.पी. अस्थाना (जूनियर डाक्टर) मौजूद रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button