शराब पिलाकर किया अपहरण, करा ली जमीन की रजिस्ट्री, नहीं दिए पूरे पैसे, पुलिस से लगायी न्याय की गुहार
उन्नाव थाना क्षेत्र असोहा के दरसवां का मामला, दबंग इंद्र कुमार पाण्डेय (बब्बन पाण्डेय) ने दरसवां गांवों के बृजभान सिंह को अगवा कर उनकी क़रीब 12 विश्वा ज़मीन की रजिस्ट्री करवा ली नहीं दिए पूरे पैसे। बृजभान की पत्नी ने पुलिस प्रशासन से लगायी न्याय की गुहार।
उन्नाव। थाना क्षेत्र असोहा के ग्राम दरसवां में जमीनों की हेरा फेरी का बड़ा मामला सामने आया है। दरसवां निवासी राधा सिंह ने आरोप लगाया है कि बंथरा निवासी दबंग इन्द्र कुमार पाण्डेय (बब्बन पाण्डेय) ने अपने साथियों पम्मू, सोनू के साथ मिलकर उनके पति बृजभान सिंह को अगवा करके उनकी क़रीब 12 बिस्वा ज़मीन की रजिस्ट्री करा ली।
पीड़ित राधा सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कुछ समय पहले उनके पति ब्रजभान सिंह ने अपनी क़रीब बारह विसुवा जमीन बंथरा निवासी इंद्र कुमार पाण्डेय (बब्बन पाण्डेय) को आठ लाख रुपये में बेची थी। इन्द्र कुमार पाण्डेय के मेरे पति के खाता में केवल एक लाख अस्सी हज़ार रुपये डाले थे। और शेष धनराशि न देकर पति को अगवा करके कुछ खिला पिलाकर अपने नाम बैनामा करा लिया। और कुछ दिनो तक दबंग इन्द्र कुमार पाण्डेय ने मेरे पति को अपने पास बंधक बनाकर रखा था। जब हमें जानकारी हुई तो मैंने दाखिल खारिज में आपन्ति लगा दी, उसके बाद इन्द्र कुमार पाण्डेय ने मेरे पति को छोड़ दिया। पति ने घर पहुंचकर सारी बात बतायी कि इन्द्रकुमार पाण्डेय ने बगैर पैसा दिये मुझे कुछ नशीला पद्मथ खिलाकर मेरी ज़मीन का बैनामा करा लिया था इंद्र कुमार पांडे ने केवल एक लाख अस्सी हजार खातें में डालें है। शेष 620000 रूपये नही दिये ।
आरोप है कि जमीन लिखाने के कई दिनों तक पीड़ित को अपने कब्जे में रखकर नशे में रखा जाता था रजिस्ट्री भी नशे की हालत में ही कराई गई। जब ब्रजभान की बीवी और बच्चों को मालूम हुआ तो उन्होंने कई जगह शिकायत की लेकिन बताया जाता है बब्बन पांडेय की ऊंची पहुंच के कारण पीड़ित को इंसाफ नही मिला।बब्बन पाण्डेय भाजपा के एक एमएलसी की क़रीबी बताया जाता है। ये कोई पहला मामला नहीं है जनपद में ऐसे मामले आम हैं। पीड़ित की पत्नी और बच्चे ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी व्यथा व्यक्त की है और न्याय की गुहार लगाई है।