शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप…
पिता शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस कार्रवाई के बजाय उसे समझाने लगी। मामला जब मीडिया की जानकारी में आया तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
उन्नाव। सोहरामऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी शादीशुदा युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पेट दर्द होने पर परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया कराया तो पांच माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सोहरामऊ थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के शादीशुदा युवक आयुष रावत बिरादरी की 17 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के गर्भवती होने से दोनों के परिजन अनजान रहे। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किशोरी को लगातार पेट दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड कराने पर किशोरी के पांच माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। वह आरोपी युवक के घर शिकायत लेकर पहुंची और शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
बुधवार को पीड़िता की मां, नाबालिग बेटी के लेकर सोहरामऊ थाने पहुंची और तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ पॉक्सो, जानमाल की धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।