शासनादेश के मुंह पर पशु विभाग का तमाचा, कचेहरी के सामने अस्पताल गेट पर जलाई एक्सपायर दवा इंजेक्शन वा गंदे ग्लब्स
कचेहरी के सामने अस्पताल गेट पर जलाई एक्सपायर दवा इंजेक्शन वा गंदे ग्लब्स, जहरीले धुंए से राहगीर अधिवक्ता वादकारी हुए परेशान
रवि सिंह चौहान
फतेहपुर। शासनादेश आते ही पशु विभाग खागा ने सार्वजनिक स्थान पर एक्सपायर दवाइयो का भंडार जलाकर लोगो का जीना मुश्किल कर डाला मालूम हो कि योगी सरकार द्वारा बुधवार को जैसे ही यह आदेश जारी किया गया कि प्रदेश में चिह्नित स्थानों के अलावा अगर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंका या जलाया जाता है तो दोषी व्यक्ति को ₹50000 जुर्माना देना होगा योगी सरकार के इस आदेश को उनके ही सरकारी पशु विभाग खागा ने धता बताते हुए दिन के ढाई बजे पशुओं से जुड़े एक्सपायर दवाई उपयोग किए गए ग्लव्स तथा जानवरों की तमाम गंदगी को सार्वजनिक सड़क किनारे जला दिया। जिससे निकलने वाले धुंए से इस कदर भयानक दुर्गंध फैली की पशु अस्पताल के सामने स्थित कचहरी में उपस्थित हजारों वादकारी तथा अधिवक्ता परेशान हो गए लोगों को सांस लेना दूभर हो गया।
दुर्गंध से परेशान तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-अपने चैंबर से दूर बाहर जाकर किसी प्रकार राहत की सांस ली इस जानलेवा धुआ से घंटो लोग परेशान रहे परंतु पशु विभाग के इसके दुषपरिणाम को जानते हुए भी कूड़ा जलाने में मस्त रहा।