पुलिस पर दबाव बनाकर लिखवाया फ़र्ज़ी मुक़दमा, हज़ारों क्षत्रिय समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर की न्याय की माँग
बीते दिनों बंथरा थाना क्षेत्र में ऋतिक पांडे की मृत्यु मामले में योगी सरकार को बदनाम करने की रची गई बड़ी साज़िश, सूत्रों की मानें तो सरकार में बैठे किसी बड़े नेता के इशारे पर भाजपा के ही कुछ नेताओं ने विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार को बदनाम करने की रची बड़ी साज़िश।
मृतक ऋतिक पांडे के पिता ने बेटे की मौत पर राजनीति करने वालों को सुनाई खरी खोटी, बोले बंद करो जाती के नाम पर ये विभाजन, लोग उठा रहे दुख का फायदा
- पंकज सिंह चौहान
लखनऊ। बंथरा में घटित हुई बिजली विवाद के बाद जहां एक तरफ अभी तक ब्राह्मण समाज लगातार क्षत्रिय समाज को घेर रहा था, वहीं अब क्षत्रिय समाज के लोग भी सड़कों पर उतारकर हत्या जैसे मामले में फंसाए गए युवकों को न्याय दिलाने के लिए मांग की है।
क्षत्रिय समाज की बैठक सरोजनीनगर थाने क्षेत्र के अमौसी में स्थित शशी कलां लान में सोमवार की शाम पांच होनी थी लेकिन प्रशासनके भारी दबाव की वजह से लान के गेट का ताला ही नहीं खोला गया। जिसके बाद बंथरा दादूपुर स्टेडियम में क़रीब पाँच हज़ार क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त करने के बाद शाम लगभग 7 बजे बंथरा के दादूपुर स्टेडियम से हजारों की संख्या की भीड़ बंथरा थाने की तरफ पैदल लखनऊ कानपुर हाईवे से होते हुए थाना परिसर पहुंची और निर्दोष बंद सभी आरोपियों के परिजनों को पुलिस द्वारा किसी तरह से परेशान न किए जाने की मांग की। क्षत्रिय समाज का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं उनको बदनाम करने के लिए क्षत्रिय समाज को जानबूझकर हर मामले में टारगेट किया जा रहा है।
क्षत्रिय संगठन की बैठक में हुई चर्चा
झगड़ा होने के सात आठ घण्टे तक मृतक पूरी तरह स्वस्थ था चल फिर रहा था खुद गाड़ी चला रहा था तो इसमें हत्या का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।
कई सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसमें मृतक समान रूप से चल फिर रहा है, जिससे यह भी स्पष्ट हो रहा है की लड़ाई झगड़े के बाद वह कहां–कहां गया।
मृतक हाइपरटेंशन का मरीज था उन्हें 2016 में प्रथम बार हार्ट अटैक एवं 2019 में भी दोबारा हार्ट अटैक आ चुका है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं जो मृत्यु का कारण बने, विसरा को पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है, पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
सपा समर्थक ब्राह्मण समाज से आने वाले पत्रकार भी इस मुद्दे में उचित दबाव बना रहे हैं।
मुख्य आरोपी के घर को पुलिस ने पूरी तरीके से सील कर दिया है, किसी को भी मिलने जुलने नहीं दिया जा रहा है, डर के मारे क्षेत्र के अनेक ठाकुर पलायन कर गए हैं, क्योंकि साजिश के तहत हर प्रतिष्ठित ठाकुर को नामजद कर दिया जा रहा है, यहां तक पुलिस ने वाहनों को भी सील कर लिया है।
पांच ठाकुर जिनको नामजद किया गया है, उन्होंने आगे से जाकर थाने में सरेंडर कर दिया, उसके बाद भी पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने बाहर से ब्राह्मण नेताओं को बुलाकर थाने में हंगामा किया।