उत्तर प्रदेश

गोंडा में बड़ा रेल हादसा 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत, 27 घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए हैं। करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

  • उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसा हो गया
  • गोंडा हेल्पलाइन नंबर– 895740096
  • लखनऊ हेल्पलाइन नंबर– 8957409292

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गई।जानकारी के मुताबिक 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गईहै। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर करीब दो बजकर 37 मिनट पर 15904 चंडीगढ़डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे केबाद इस रूट पर अप और डाउन लाइन दोनों प्रभावित है। यहां यातायात रोक दिया गया है। रेलवे ने आननफानन में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button