लखनऊ

स्वास्थ्य मेले में बेसिक शिक्षा विभाग का पंडाल रहा आकर्षण का केंद्र

  • सरोजनी नगर सीएचसी पर आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला
लखनऊ। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मेयर संयुक्ता भाटिया ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई। जहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा आए हुए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई।
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से लगाया गया टी.एल.एम का पांडाल
मेले मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनीनगर राममूर्ति यादव के निर्देशन मे बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से टी.एल.एम का पांडाल लगाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग का इंस्टॉल आकर्षक का केंद्र रहा जिसमें बेसिक शिक्षकों द्वारा बनाए गए  टी.एल.एम में विभाग के संचालित कार्यक्रम उत्तर प्रदेश एक नजर में टी.एल.एम ऑटोमेटिक, ट्रैफिक लाइट आओ सीखे अक्षर, अंग्रेजी में कंपाउंड वर्ड उल्लेखनीय रहे।
इसी क्रम में आंगनबाड़ी कृषि विभाग आदि के भी स्टाल लगाए गए। वही मौके पर मौजूद मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि एक ही स्थान पर एक ही समय स्वास्थ्य सेवा से लेकर शिक्षा, कृषि एवं विकास परियोजनाओं का संपूर्ण लाभ मिल सके।
वही इस मौके पर मुख्य रूप से टी.एल.एम. ए.आर.पी. उदय प्रताप सिंह, रश्मि खरे, अनिशा सिह, शिल्पी खन्ना, रश्मि मिश्रा, प्रीती गुप्ता, अशोक कुमार यादव, सतविंदर कौर, नीलिमा चतुर्वेदी, सोनी सिंह,  रूवी कटियार, दिव्या नागर, राजकुमारी सुषमा, कान्ति वर्मा, अर्चना यादव, अखिलेश कुमारी आदि के सहयोग से आयोजन को सफल बनाया गया।
Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button