उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के भीतर होगा दोबारा एग्‍जाम, दोषी बख्‍शे नहीं जाएंगे, यहां भेज सकते हैं सबूत

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हाल ही में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है, साथ ही छह महीने के भीतर दोबारा एग्‍जाम करवाने का भी फैसला किया है, सीएम योगी ने कहा परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हाल ही में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही छह महीने के भीतर दोबाराएग्‍जाम करवाने का भी फैसला किया है। सीएम योगी ने युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 रद्द कर दी है। इसके अलावा समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 की भी जांच कराने की बातकही है।

सीएम योगी ने कहा कि छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित होगी परीक्षा। उन्‍होंने आगे कहा, युवाओं की मेहनत औरपरीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की रडार पर परीक्षा कीगोपनीयता भंग करने वाले हैं। इस मामले में अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

आरओ/एआरओ परीक्षा की शिकायतों की होगी जांच, मांगे सबूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में अपर मुख्यसचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक ने आदेश जारी किया है।

यहां भेज सकते हैं सबूत

समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 की शुचिता पारदर्शिता के उद्देश्य में निर्णय लिया गया हैकि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए। इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहितकार्मिक तथा नियुक्ति विभाग के मेल आई.डी. – secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी 2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button