उत्तर प्रदेश

दिल्ली: जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण गिरा रहे बुलडोजर, राहुल बोले- नफरत के बुलडोजर बंद करो

  • जहांगीरपुरी में एक्शन, ओवैसी-अमानतुल्लाह भड़के, राहुल बोले- नफरत के बुलडोजर बंद करो
  • ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे. कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं… यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए.

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. अब प्रशासन ने हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस फैसले का अकटकट चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता अमानतुल्लाह ने विरोध जताया है. इतना ही नहीं ओवैसी ने इसे लेकर केजरीवाल की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या बोले ओवैसी और अमानतुल्लाह

AIMIM नेता ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे. कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं… यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए.

ओवैसी ने केजरीवाल से पूछा कि क्या उनकी सरकार का PWD विभाग इसमें शामिल है? क्या इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें वोट किया था. उनका लगातार ये कहना कि पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है, ये नहीं चलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने स्थिति को काफी चिंताजनक बताया.

बीजेपी दिल्ली में माहौल खराब करना चाहती है: अमानतुल्लाह

आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा, अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती है. CMD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया है. समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!

नफरत के बुलडोजर बंद करो: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 8 साल की बड़ी बातों के नतीजे ये हैं कि भारत के पास सिर्फ 8 दिन का कोयला बचा है. मोदी जी महंगाई का दौर चल रहा है. बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा. नफरत के बुलडोजर बंद करें और बिजली प्लांट्स को चालू करें.

बीजेपी ने की थी मांग

दरअसल, बीजेपी ने हिंसा के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है.

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button