प्रदेश को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के लिए हो सार्थक प्रयास: दयाशंकर सिंह
स्कूली बच्चों को सड़क दुर्घटना की शिक्षा देकर किया जाए जागरूक
परिवहन विभाग संभागीय निरीक्षक प्राविधिक सेवा संघ की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग संभागीय निरीक्षक प्राविधिक सेवा संघ और ऑल इण्डिया फेडरेशन आप ऑफ टेक्निकल आफिसर एसोसिएशन के बैनर तले सड़क सुरक्षा और वाहनों में नवीन सुरक्षा प्रोद्यौगिकी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला कार्यक्रम शनिवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू हुआ। संगोष्ठी का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में भारत के 21 राज्यों के परिवहन विभाग तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया।
उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना रोजाना बढ़ रही है जिस परअंकुश लगाना हम सभी की प्राथमिकता है।
मंत्री ने प्रदेश को सड़क दुर्घटना से मुक्त करने पर जोर देते कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से हर हाल में सभी को पालन कराया जाए। मंत्री, विधायक किसी भी जनप्रतिनिधि के पृथ्वी कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। नियम सबके लगे एक समान लागू है। उन्होंने कहांकी प्रदेश में 13 एक्सप्रे–वे है जिसमें 06 चालू है और 7 निर्माणाधीन है ।उत्तर प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटना से बचने के लिए स्कूलों मेंबच्चों को सड़क सुरक्षा की शिक्षा देकर, युवको को जागरूक करने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। परिवहन विभाग सभागीय निरीक्षक प्राविधिक सेवा संघ के महासचिव हरिओम ने सभी का स्वागत किया। मंत्री ने अन्य प्रदेश से आए प्राविधिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन एल बैंकटेश्वर लू , यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश, परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा पुष्पेन्द्र सेन सत्यार्थी, लखनऊ आरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी, एआरटीओ ट्रांस गोमती हिमांशु जैन, संभागीय निरीक्षक विष्णु कुमार संभागीय निरीक्षक प्रशांत कुमार जौहरी के साथ–साथ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग सभागीय निरीक्षक प्राविधिक सेवा संघ और आल इन्डिया फेडरेशन आफ टेक्निकल आफिसर एसोसिएशन के लगभग 300 अधिकारी उपस्थित रहे।