मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने 8800 वोटों से हराया
सीएम शिवराज के करीबी नरोत्तम मिश्रा की हार चौंकाने वाली है, राजेंद्र भारती और नरोत्तम मिश्रा के बीच राजनीतिक दुश्मनी किसी सेछुपी नहीं है. कांग्रेस ने दतिया से पहले अवधेश नायक को टिकट दिया था. मगर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अवधेश को टिकट दिए जाने काजमकर विरोध किया था।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है. मगर, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. वरिष्ठ नेता कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने मिश्रा को 8800 वोटों से हराया है. शुरूआत में कुछ एक राउंड में नरोत्तम मिश्रा ने मामूलीबढ़त हासिल की थी. मगर, वह इस बढ़त को कायम नहीं रख पाए. 13 राउंड की काउंटिंग के बाद मिश्रा को हार का मुंह देखना पड़ा है. वह लगातार तीन बार से दतिया के सिटिंग विधायक थे. उन्हें बीजेपी का कद्दावर नेता कहा जाता है.
सीएम शिवराज के करीबी नरोत्तम मिश्रा की हार चौंकाने वाली है. राजेंद्र भारती और नरोत्तम मिश्रा के बीच राजनीतिक दुश्मनी किसी सेछुपी नहीं है. कांग्रेस ने दतिया से पहले अवधेश नायक को टिकट दिया था. मगर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अवधेश को टिकट दिए जाने काजमकर विरोध किया था. नतीजा यह हुआ कि अवधेश का टिकट काटा गया और पार्टी ने राजेंद्र भारती को अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसका फायदा भी कांग्रेस को हुआ कि दतिया की राजनीति में कांग्रेस की वापसी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2018 के विधानसभा दतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराया था. मिश्रा को 72209 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 69553 वोटों से संतुष्ट होनापड़ा था।