पाकिस्तान में उथल-पुथल! आधी रात इमरान खान के करीबी के घर छापेमारी
- शनिवार रात को पीटीआई सरकार से गिरने पहले खबर आई कि इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल बाजवा को बर्खास्त कर दिया है लेकिन खुद खान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया।
इस्लामाबाद । इमरान खान पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हार चुके हैं। पीटीआई सरकार के गिरने की देर थी कि खान के साथ-साथ उनके करीबियों के बुरे दिन भी शुरू हो गए। इधर आधी रात को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ और उधर इमरान खान के प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद के घर छापेमारी शुरू हो गई। इमरान की पार्टी पीटीआई ने ट्वीट पर बताया कि खालिद के घर छापा मारा गया है।
पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बेहद परेशान करने वाली खबर… इमरान खान के पूर्व प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी हुई है और सभी के फोन छीन लिए गए हैं। उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया पर किसी को गाली नहीं दी और न ही कभी किसी संस्थान पर हमला बोला। एफआईए कृपया इस पर संज्ञान ले।’ खालिद पर किन आरोपों के तहत छापेमारी हुई है इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या इमरान ने बाजवा कर दिया था बर्खास्त?
शनिवार रात को पीटीआई सरकार से गिरने पहले खबर आई कि इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल बाजवा को बर्खास्त कर दिया है लेकिन खुद खान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया। इमरान खान ने जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाने का दावा करने वाली खबरों को खारिज कर दिया। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम इमरान खान ने वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रक्षा विभाग में बदलाव करने की उनकी कोई योजना नहीं है।
इमरान की पत्रकारों को सफाई
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘सेना प्रमुख को बर्खास्त करने की न तो कोई बात हुई और न ही इस पर कोई चर्चा हुई। मैं अपना काम कानून के अनुसार और संविधान के अनुरूप करूंगा।’ समा टीवी की खबर के मुताबिक इमरान खान ने शनिवार संघीय कैबिनेट की एक आपात बैठक की। खबरों के मुताबिक इस बैठक में उन्हें इस्तीफा न देने की सलाह दी गई थी। इमरान के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले पीएम बन सकते हैं क्योंकि नेशनल असेंबली में पीटीआई के बाद पीएमएल नवाज सबसे बड़ी पार्टी है।