भगवान राम, लक्ष्मण व माता जानकी की झांकी ने मोहा मन
महेंदी माता मंदिर के स्थापना दिवस पर विशाल जागरण व मेले का आयोजन
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र के औरावां ग्रामसभा में शुक्रवार को महेंदी माता मंदिर के प्रांगण में स्थापना दिवस के रूप में विशाल जागरण एवं मेले का आयोजन बड़ी ही श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया। मेहंदी माता के प्रांगण में मेले का आयोजन नवम्बर के महीने में शुक्रवार को समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वही साथ साथ वार्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट में अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में करीब 25 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
रिद्धि जागरण पार्टी लखनऊ के कलाकारों ने देवी की भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। जिनमेंमुख्य रूप से राधे कृष्ण की मनमोहक झांकी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम लक्ष्मण जानकी की झांकी, व सबसे ज्यादा सराही गई मां काली केतीन स्वरूपों की झांकी, भक्तों ने झांकियों का आनंद लेते हुये जमकर सराहना की। बड़ी संख्या में देवी भक्त पूरी रात आराधना कर मांको प्रसंन करने में तल्लीन रहे। जागरण के गायक दिनेश कश्यप लखनवी का कहना है कि हमारी जागरण पार्टी हर जगह अपना शोकरती है लेकिन वास्तव में जो उत्साह हमे इस गांव के लोगो मे देखने को मिला है वह कहीं नहीं दिखा।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रुद्रदमन सिंह, अरविंद सिंह, बंथरा नगरपंचायत चेयरमैन प्रतिनिधिरंजीत रावत, मेला कमेटी अध्यक्ष देवी बख्श सिंह, सभासद हुकुम सिंह, शारदा बख्श सिंह, जगतपाल सिंह, विनोद सिंह, पत्रकारअरविंद सिंह, पत्रकार आशीष सिंह, पत्रकार अजीत सिंह, बृजपाल सिंह, अजय सिंह, रामप्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, प्रदीप सिंह, सतीश शुक्ला, रघुवेंद्र सिंह, रवि सिंह (पुनीत), शैलेश सिंह, हर्षित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रियांशु सिंह, सुजीत सिंह, विवेक सिंह, अनुज सिंह, शेर बहादुर सिंह, अमित सिंह व सभी वार्डो के सभासद एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से मेले, जागरण और भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ।