लखनऊ

श्री गांधी आदर्श विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 5 लाख रुपये देने का ऐलान

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया पैरा खिलाड़ी श्रेयांश त्रिवेदी को सम्मानित, कहाआप देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत

दक्षिणेश्वर मंडपम में होगा यज्ञशाला निर्माण, डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 50 हजार रुपये देने की घोषणा

प्रसव के दौरान महिला के निधन से आहत हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, परिवार को इंसाफ दिलाने की कही बात

डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिवंगतों के घर जाकर दी श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन

लखनऊ। चुनाव से पहले नेता जनता से जो वादे करते हैं, चुनाव जीतने के बाद उन सभी वादों को पूरा करें ऐसा बहुत कम ही देखने कोमिलता है परंतु सरोजनीनगर में इसका बिलकुल विपरीत माहौल है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय के जॉइंट डायरेक्टर रहे डॉ. राजेश्वरसिंह वर्ष 2022 में अपनी संतुष्टि भरी नौकरी के 11 वर्ष शेष रहते वीआरएस लेकर जनसेवा के लिए राजनीति में आये और सरोजनीनगरसे विधायक चुने गए। चुनाव से पूर्व उनका कहना था की सरोजनीनगर को मैं देश की सबसे आदर्श विधानसभा बनाऊंगा और इस संकल्पको सिद्ध करने के लिए वह निरंतर कार्य कर रहे है।

विधायक अपनी विधानसभा के लिए मात्र डेढ़ वर्ष के अंदर सैकड़ों बड़े विकास कार्य कर चुके हैं और बुधवार को पुनः कुछ ऐसा ही देखनेको मिला, पराग चौराहा स्थित विधायक कार्यालय पर डॉ सिंह ने क्षेत्रीय जनता से एक एक कर सभी से संवाद किया और उनकीसमस्याओं को सुना। इस दौरान विधायक ने अधिकांश समस्याओं का निस्तारण कर जनता की अनेक मांगों को भी तत्काल पूरा किया।साथ ही विधायक ने जनता को दीपावाली और भाई दूज की बधाई दी।

जनसुनवाई के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर के विकास हेतु एक बार फिर बहुत सी सौगात दी जिनमें खास तौर पर उन्होंनेमहिलाओं को सिलाई मशीनें उपलब्ध कराने, बेटियों की शादी एवं पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग राशि देने, बाल शिक्षा केंद्र मेंसुविधा उपलब्ध कराने समेत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोलर लाइट लगवाने की घोषणा की।

विधायक निधि से होगा क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निवारण

डॉ. राजेश्वर सिंह ने भटगांव ग्राम में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 मशीनें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।जनसुनवाई के दौरान प्राप्त पत्रों का निस्तारण करते हुए डॉ. सिंह ने सेक्टरडी में गर्ल्स हॉस्टल की बेटियों की सुरक्षा के लिए चारएलईडी लाइटें, सेक्टरएच स्थित गुलमोहर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए की सहयोग राशि देने तथा साउथ सिटीजेब्लॉक, जनकल्याण समिति द्वारा प्राप्त पत्र दक्षिणेश्वर मंडपम में यज्ञशाला निर्माण के लिए 50 हजार की धनराशि विधायक निधिसे प्रदान करने का ऐलान किया।

सरोजनीनगर विधायक ने तीन बेटियों आंचल देवी, मनीष भट्ट और पूजा की शादी के लिए सहयोग राशि देने की भी घोषणा की। साथही विधायक निधि से ग्राम पंचायत परवर पूरव में 10 एलईडी लाइटें, ग्राम पिपरसंड में हैंडपंप एवं सोलर लाइट, एकता नगर पीजीआई मेंलाइट, ग्राम गुलाल खेड़ा में दो लाइट, माती स्थित ग्राम गांधीनगर में सोलर लाइट लगवाने तथा गौरी रोड स्थित सैनिक एनक्लेव में छठपूजा से पूर्व हैंडपंप लगवाने का निर्देश भी डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिया।

इसके अलावा डॉ. सिंह ने देव सिंह खेड़ा, बंगाली कॉलोनी, सपेरा बस्ती में यूडी त्रिवेदी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल शिक्षाकेंद्र में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए टीन शेड के नीचे लोहे की शीट लगाने के साथसाथ ग्राम हरौनी प्राचीन भुईया माता में नल सोलर लाइट देने की घोषणा की।

पैरा खिलाड़ी को किया सम्मानित

इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने एशियाई पैरा गेम्स-2023 में दो कांस्य पदक जीतने वाले हिंद नगर निवासी श्रेयांश त्रिवेदी को डॉ. राजेश्वर सिंह ने सम्मानित किया। विधायक कार्यालय पर श्रेयांश त्रिवेदी को स्मृति चिन्ह के रूप में चांदी के गणेशलक्ष्मी की प्रतिभा भेंटकी और उन्हें देश भर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

श्री गांधी आदर्श विद्यालय के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा

सरोजनीनगर विधायक ने ग्राम अमावां में लखनऊ भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष कुंवर राजेंद्र सिंह के आवास पर जनसंपर्क किया। यहांसरोजनीनगर के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस दौरान विधायक ने अमावां स्थित श्री गांधी आदर्शविद्यालय में सुविधाओं के प्रसार के लिए 5 लाख की धनराशि और प्राचीन स्वामी सागर सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए 4 सोलर लाइटऔर 4 बेंच प्रदान करने का आश्वासन दिया।

विधायक डॉ. सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधानसभा प्रभारी सुरेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह श्यामू, गंगाराम भारती, शिवबक्श सिंह एवं अमावां क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर दीपावली भाई दूजकी शुभकामनाएं दीं।

दिवंगतों के परिजनों से की भेंट, प्रदान की सहयोग राशि, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

बुधवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिवंगतों के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक नेबंथरा के पूर्व प्रधान संजय सिंह महाबली की 89 वर्षीय कमला सिंह चौहान (निवर्तमान प्रधान) के निधन पर उनके बंथरा आवास परजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सरोजनीनगर मंडल उपाध्यक्ष राजू शुक्ला के बड़े भाई संजीव कुमार शुक्ला के असामयिक निधन पर उनके बेंती स्थित आवास पहुंचकरसंवेदना व्यक्त की। दिवंगत संजीव के बच्चों का सैनिक स्कूल में दाखिला, उनकी शिक्षा, पत्नी के लिए तारा शक्ति केंद्र की स्थापनासहित हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भाई दूज के अवसर पर पूनम शुक्ला ने विधायक को टीका किया।विधायक ने मजरा असर खेड़ा के बूथ अध्यक्ष बाबूलाल के पुत्र राजकुमार के देहांत के उपरांत आवास पहुंच शोक व्यक्त किया एवंसहयोग राशि प्रदान की।

प्रसव के दौरान हुआ महिला का निधन, विधायक ने दिया कार्रवाई का निर्देश

ग्राम कूढ़ा ईटगांव में दीपक शर्मा की 21 वर्षीय पत्नी ममता शर्मा की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। उनके निधन पर शोक व्यक्त करनेपहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाया एवं तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं कीपुनरावृत्ति रोकने एवं मृतक महिला को इंसाफ दिलाने की बात कही तथा संबंधित अधिकारियों को झोलाछाप चिकित्सकों पर सख्तकार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button