होम

30 नवम्बर तक बढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना की डेट जल्दी करे आवेदन

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बसंतकुंज योजना के सेक्टरआई में निर्मित किये जा रहे हैं3792 आवास

लखनऊ। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जन सामान्य की मांग पर एक महीने के लिए बढ़ायी पंजीकरण की तारीखलखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टरआई में निर्मित किये जा रहे 3792 प्रधानमंत्री आवासोंके लिए अब दिनांक-30.11.2023 तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जन सामान्यकी मांग पर पंजीकरण की तारीख एक महीने आगे बढ़ा दी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग, जिनके पास अपना पक्का आवास नहीं है, वह इन आवासों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बार भवन का मूल्य 7,29,550 रूपये है, जिसके लिए लाभर्थी को 4,79,550 रूपये देने होंगे।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि योजना के लिए आवेदन लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट केमाध्यम से ऑनलाइन किये जा रहे हैं। आवेदक को पंजीकरण कराते समय 10,000 हजार रूपये पंजीकरण शुल्क जमा करना है। वहीं, शेष धनराशि आवंटन पत्र जारी होने के बाद किश्तों में जमा करानी होगी। इसके लिए आवंटन पत्र जारी होने की तारीख से एक माह केअंदर 50,000 रूपये तथा अवशेष धनराशि 4,19,550 रूपये 60 मासिक किश्तों में यानि कि प्रतिमाह 8,308 रूपये देनी होगी।

उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भवन प्राप्त करने के लिए डूडा में पंजीकृत चयनित व्यक्तियों के अलावा अन्यव्यक्ति भी लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। लेकिन, अन्य आवेदकों का सत्यापन डूडा द्वारा किये जाने केउपरांत सत्यापित आवेदक ही आवंटन के पात्र होंगे। इसके अलावा उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-26 के अंतर्गत सार्वजनिक भूमि से विस्थापित आर्थिक कमजोर वर्ग के पात्र व्यक्ति द्वारा अगर योजना में आवेदन किया जाता है तो उसेआवंटन में वरीयता दी जाएगी।

निःशुल्क सहायता केन्द्र का उठा सकते हैं लाभ

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत आए, इसके लिए विभिन्न जगहों पर निःशुल्क सहायता केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि यह सहायता केन्द्र इंदिरा गांधीप्रतिष्ठान, गोमती नगर विस्तार थाने के निकट स्थित सामुदायिक केन्द्र, प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी हॉल, गोमती नगर स्थित नगरनिगम आर0आर0 कार्यालय, लालबाग स्थित एलडीए कार्यालय, हरदोई रोड स्थित जॉगर्स पार्क चौक स्थित डॉ राम मनोहर लोहियापार्क में बनाये गये हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button