श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर को मरी गोली, बच्चों के साथ खेल रहे थे क्रिकेट
श्रीनगर। जम्मू–कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को ईदगाह इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गए। उनकी पहचानमसरूर अली वानी के रूप में हुई है। वे येचिपोरा ईदगाह के निवासी है। इस हमले की जिम्मेदारी TRF आतंकी संगठन ने ली है। मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों ने उन्हें गोलीमार दी। मसरूर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले के बाद से ईदगाह इलाके सुरक्षा कड़ी कर दी गईहै। फिलहाल सुरक्षाबल का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सितंबर में सेना के 5 शहीद हुए थे
जम्मू–कश्मीर में 13 सितंबर को आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद अफसरों में सेना केएक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल थे।आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशनचला रहे थे। एक जवान की मौत राजौरी में हुई। इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए। यहां सर्चिंग के दौरान मंगलवार को सेना के डॉग कीभी मौत हो गई। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी। राजौरी में एनकाउंटर खत्म हो गया है।