उत्तर प्रदेश

‘देवरिया हत्याकांड पर बोले शिवपाल यादव, भाजपा के लोग केवल एक ही के घर जा रहे

देवरिया हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है, शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग केवलएक ही के घर जा रहे हैं, जबकि उन्हें दोनों परिवारों के यहां जाना चाहिए था।

देवरिया हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल यादव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. जब हम घटनास्थल जाएंगे तो दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. शिवपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग केवल एक ही केघर जा रहे हैं. जबकि उन्हें दोनों परिवारों के यहां जाना चाहिए।

अम्बेडकर नगर में समाजवादी पार्टी के नेता आगे कहा कि भाजपा वालों को देवरिया में दोनों परिवार के बच्चों से मिलना चाहिए औरउन्हें सांत्वना देनी चाहिए. मगर ऐसा नहीं हुआ. हम जब वहां जाएंगे तो दोनों (प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे) के यहां जाएंगे. दोनों केपरिवारों से मिलेंगे. इसके साथ ही शिवपाल यादव ने देवरिया में हुए जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग भी की. उन्होंने दोषियोंके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान देवरिया कांड को लेकर यूपी की भाजपासरकार पर निशाना साधा. उन्होंने 6 लोगों की हत्या के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. अखिलेश यादव ने कहा किसरकार और अधिकारी यदि उदासीन होते तो ये नरसंहार नहीं होता. रिपोर्टों में पता चला है कि यह कांड एक हत्या का बदला लेने केलिए किया गया. पुलिसप्रशासन से कार्रवाई की मांग होती रही लेकिन कुछ नहीं हुआ और आखिर में 6 लोगों की जान चली गई।

उन्होंने यह भी कहा कि सपा का प्रतिनिधिमंडल दोनों पक्षों के पीड़ित परिवारों से मिलकर सच्चाई को जल्द सामने लाएगा. सपाई हमेशान्याय के लिए लड़ते रहेंगे. वहीं, 2024 के चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहाजो 2014 में आये थे, 2024 में उनकी विदाई निश्चितहै।

देवरिया में हुई थी 6 लोगों की हत्या 

पूरा मामला देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा का है. बीते 2 अक्टूबर को यहां सत्य प्रकाश दुबे के घरके पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई. जिसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर वहां मौजूद सभी 6 लोगोंपर जानलेवा हमला कर दिया. चंद मिनटों में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

इस वारदात में मृतक सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकलकॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने अस्पताल जाकर उसका हाल जाना है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछेजमीनी विवाद है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button