उत्तर प्रदेश

विश्व शांति, प्रेम सौहार्द व जनमानस की मंगल कामनाओं के लिए किन्नर महासम्मेलन का आयोजन

लखनऊ। अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित दस दिवसीय किन्नर महासम्मेलन कृष्णा नगर के अवस्थी लॉन में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मलेन में देश के विभिन्न प्रांतो सें हज़ारों किन्नरों ने भागीदारी की। किन्नर सम्मलेन में किन्नरों द्वारा मंच से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। किन्नर सम्मेलन का आयोजन जनमानस की खुशहाली के उद्देश्य से किया गया है। वहाँ मौजूद किनारों ने बताया कि किन्नर समाज हमेशा समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहता है। दस दिनों के इस सम्मलेन में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन गए। इसी क्रम में 4 अक्टूबर को किन्नरों ने कुलदेवी माँ बहुचरा एवं माँ दुर्गा की उपासना कर माँ को चांदी का मुकुट एवं चांदी का घंटा चढ़ाया। जिसके पश्चात चांदी के कलश सर पर रख आयोजन स्थल से कृष्णा नगर बाराबिरवा तक जुलुस निकाला। आगामी छः अक्टूबर को सम्मलेन का विधिवत समापन किया जायेगा।

मां बहुचरा के पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन

अनेकों रूप से चल रहे कार्यक्रम बहुचरा मां के पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे भारत से आए हुई किन्नर परम्परा के लोग शामिल हुए, आदि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि विश्व शांति प्रेम सौहार्द सभी की मंगलकामनाओं की पूर्ति के लिए होता है, यह आयोजन आलमबाग की संध्या बाजपेई नानक, सुधा तिवारी, प्रियंका सिंह रघुवंशी, सोनाली आज़मी, सिम्मी नायक, कोमल नायक व पूरे भारत की किन्नर समुदाय द्वारा कृष्णानगर कानपुर रोड स्थित अवस्थी उत्सव लॉन में हो रहा है।

शोभायात्रा में चांदी के मंगल कलश लेकर निकले किन्नर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे विराट किन्नर महासम्मेलन में आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा कृष्णानगर कानपुर रोड स्थित अवस्थी उत्सव लॉन से शुरू होकर कृष्णा नगर स्थित दुर्गा जी के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मंदिर में विशाल घंटा समर्पित किया गया। इस आयोजन में पूरे भारत से आए हुए किन्नर परंपरा से जुड़े लोगों ने विशाल जनसमूह के साथ सड़कों पर नाचते झूमते गाते हुए निकले, इस आयोजन में ऊंट घोड़े बग्गी ढोल ताशे मंगलचार की दुआएं करते हुए किन्नर शोभायात्रा में शामिल हुए।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button