विकसित देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं: आयुक्त मनोज कुमार सिंह
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने किया श्रमदान
पंकज सिंह चौहान
लखनऊ/सरोजनी नगर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कचरा मुक्त भारत की थीम पर आधारित ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ विकास खंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत दादूपुर में पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह व निदेशक पंचायतीराज विभाग राजकुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को “स्वच्छ भारत” बनाए जाने की शपथ दिलाते हुए विकास खंड सरोजनीनगर के 04 सफाई कर्मचारियों श्रीमती प्रमिला गौड़, मनीष, मनोहर, श्री राम व सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर को प्रमाण पत्र तथा अंग वस्त्र देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक विकसित देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं है। स्वच्छता का कार्य केवल कुछ दिनों का अभियान न होकर निरन्तर चलने वाला अभियान होना चाहिए। हम जो भी कार्य अभियान के तौर पर करते हैं उसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसीलिए सफाई व स्वच्छता का कार्य भी अभियान की तरह प्रतिदिन चलना चाहिए। मनोज कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। वहीं निदेशक पंचायतीराज राजकुमार ने कहा कि गंदगी ना करना हमारी आदत में शामिल होना चाहिए। अपनी आदतों में छोटे-छोटे परिवर्तन करके स्वच्छ परिवेश का निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपनिदेशक पंचायतीराज एस एन सिंह, विनय कटियार, डीपीआरओ चंद्र किशोर वर्मा, लखनऊ डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर, बीडीओ सरोजनीनगर श्रीमती नीति श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गोसाईगंज कमल किशोर शुक्ला, एडीओ पंचायत चिनहट कौशल कुमार, एडीओ पंचायत माल सुनील, एडीओ पंचायत सरोजनीनगर अमित कुमार सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।