लखनऊ

पहाड़पुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

सरोजनीनगर/लखनऊ। पहाड़पुर गाँव स्थित भैरो बाबा मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के समापन के मौके पर शनिवार को हवन और विशालभंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं कापहुंचना शुरू हो गया। विधिवत पूजा अर्चना और हवन के बाद 01 बजे भंडारा शुरू हुआ। कथा वाचक  पंडित सोनू हरि महाराज जी ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई।

दरअसल अपना दल एस के नेता लालता सिंह ने भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन कराया था। 23 से 29 सितंबर तक चलनेबाले धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमियों ने पहुंच कर धर्म लाभ लिया श्रीमद् भागवत कथा के संपन्न होने पर प्रसादग्रहण किया।

तो वहीं कथावाचक सोनू हरि महाराज ने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। महाराज ने कहा कि हवनयज्ञ सेवातावरण वायुमंडल शुद्ध होने के साथसाथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। साथ ही व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है।

श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं।विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button