लखनऊ

डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच बंटवाएं ‘तारा शक्ति केंद्रों’ में बने इको फ्रेंडली बैग

सरोजनीनगर के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को वितरित किए गए नि:शुल्क इको फ्रेंडली बैग, पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गयाजागरुक

लखनऊ। बच्चों देश के कर्णधार हैं तो मातृशक्ति सशक्त राष्ट्र का आधार।  सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी अनोखीपहल के माध्यम से राष्ट्रोन्नति की दोनों मजबूत कड़ियों को एक साथ जोड़ रहे हैं। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह क्षेत्र कीमहिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाने और भावी पीढ़ी को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए संकल्पित हैं। उनके द्वारा क्षेत्र मेंअब तक 40 तारा शक्ति सिलाई सेंटरों की स्थापना की जा चुकी है जहां 600 से अधिक सिलाई मशीनें भी उपलब्ध कराई गईं हैं

आपको बता दें कि विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर में स्थापित किये गए इन तारा शक्ति सिलाई केंद्रों में माताओंबहनों द्वाराबनाए गए इको फ्रेंडली बैग स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच विधायक द्वारा ही निरंतर और नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।

डॉ. राजेश्वर सिंह की अभिनव पहलइको फ्रेंडली बैग वितरण कार्यक्रमके अंतर्गत बुधवार को सरोजनीनगर के प्राथमिक विद्यालयमुल्लाही खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय चंद्रावल, प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर कमालपुर प्राथमिक विद्यालय बिजनौर II में स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों को निःशुल्क कपड़े से बने बैग वितरित किए गए।

बैग पाकर खिलखिला उठे बच्चे

मातृत्व भाव, स्नेह समर्पण से बने इन बैग के साथ बच्चों को जब कॉपी, पेंसिल एवं चॉकलेट भी मिली तो उनके चेहरों पर आई ख़ुशीऔर मुस्कान देखने लायक थी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामोंऔर पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। इस अभिनव पहल के लिए सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और बच्चों ने डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया।

निरंतर वितरित किए जा रहे इको फ्रेंडली बैग

सरोजनीनगर के प्राथमिक विद्यालयों में निरंतर तारा शक्ति केंद्र में बने इको फ्रेंडली बैग्स का वितरण किया जा रहा है। इससे पहलेबेसिक विद्यालय अमौसी, प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय अनौरा, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर इठुरिया, प्राथमिक विद्यालय देवी सिंह खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय मीरानपुर पिनवट में भी बच्चों को कपड़े के बने इको फ्रेंडली बैग्स उपलब्ध कराएगए हैं। अब तक 850 से अधिक कपड़े के बैग वितरित किए जा चुके हैं।

ही स्थान पर सिद्ध हो रहे तीन संकल्प

मातृशक्ति स्वावलंबन, बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए उचित सुविधासंसाधन दिलाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रतिजागरूकता, ये डॉ. राजेश्वरसिंह के प्रमुख संकल्प हैं। इस अनूठी पहलइको फ्रेंडली बैग वितरण कार्यक्रमके माध्यम से ये तीनोंसंकल्प एक साथ ही सिद्ध होते दिखाई दे रहे हैं।

स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा

इसके साथ ही विधायक क्षेत्र के तीन स्कूलों को गोद लेकर उनका कायाकल्प करवा रहे हैं, विधायक द्वारा क्षेत्र के 55 स्कूलों में 5 विभिन्न प्रकार के झूले भी लगवाए गए हैं, बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए वो निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button