अपराध

ट्रेन में महिला कांस्टेबल से बर्बरता करने वाले का एनकाउंटर, अयोध्या में पुलिस ने मार गिराया

सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या में पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारगिराया है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने केलिए एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है, अयोध्या के पूरा कलंदर में मुख्य आरोपी अनीस को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक अनीस क्रॉस फायरिंग मेंमारा गया है।

अनीस के दो अन्य साथी अयोध्या के इनायत नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं. मारे गिराए गए बदमाश अनीस के दो अन्यसाथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल हैं

एनकाउंटर में ढेर मुख्य आरोपी अनीस महिला कांस्टेबल से ट्रेन में छेड़खानी कर रहा था. महिला सिपाही ने जब बदमाश को पटक दियातो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था और उसके चेहरे को लहूलुहान कर दिया था।

बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की पर महिला का सिर पटक दिया था जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई थी, अयोध्या स्टेशन आने से पहले ट्रेनधीमी हुई तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे, महिला सिपाही से इस दरिंदगी के बाद यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने  महिलाकांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले एक बदमाश को मार गिराया जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इस एनकाउंटर को लेकर एसएसपी ने बताया कि पीड़ित महिला को तस्वीर दिखाकर आरोपी की पहचान कराई गई थी, इसके बादपुलिस और एसटीएफ की टीम इस पर काम कर रही थी. आरोपियों की सूचना मिलने के बाद जब इनायत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस नेछापा मारकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में दो आरोपी घायल होने के बाद पकड़े गएलेकिन एक आरोपी फरार हो गया, उसके लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

अधिकारी ने कहा कि इसी दौरान पूरा कलंदर में अनीस नाम के आरोपी के मौजूद होने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची और उसे सरेंडरकरने को कहा तो उसने गोली चला दी, पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो अनीस को लगी, इसके बाद उसे जिला अस्पताल लेजाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने रखा था एक लाख रुपये का इनाम

बता दें कि सुल्तानपुर में तैनात महिला कांस्टेबल पर सरयू एक्सप्रेस में हुआ जानलेवा हमला सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद कीवजह से हुआ था. लखनऊ केजीएमसी में भर्ती महिला कांस्टेबल से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को यह अहम जानकारी दी थी, इसकेबाद एसटीएफ की टीमें मनकापुर से अयोध्या आने वाले 150 से अधिक लोगों से पूछताछ कर हमलावरों की तलाश में जुट गई थी, पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की थी।

सीट को लेकर हुआ था विवाद

यह घटना बीते 30 अगस्त को मनकापुर से अयोध्या रही सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल के साथ हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिकसरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल ऊपर वाले बर्थ पर लेटी हुई थी जिसको लेकर दोनों हमलावरों से उसका मनकापुर में ही झगड़ा हुआथा।

ट्रेन जब मनकापुर से अयोध्या के लिए निकली, 10 मिनट के बाद ट्रेन ने स्पीड पकड़ी तभी दोनों हमलावरों ने महिला कांस्टेबल पर हमलाकर दिया. पुलिस ने इस मामले में करीब पौने दो सौ संदिग्धों से पूछताछ की थी. पुलिस ने सर्विलांस के साथसाथ मुखबिरों को भीसक्रिय किया था. मनकापुर से अयोध्या के बीच करीब 200 गांवो में पुलिस की टीमें मुखबिरों के जरिए हमलावरों को तलाश रही थी।

आधी रात को हाई कोर्ट में हुई थी सुनवाई

महिला कांस्टेबल पर हुए इस हमले की गंभीरता को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया था. इस मामले कीस्पेशल सुनवाई के लिए रात में अदातल खुली और जज ने घर पर बेंच बिठाई थी. इसके बाद रेलवे और सरकार से कोर्ट ने सख्त सवालपूछे और कार्रवाई की जानकारी देने को कहा था

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button