CM योगी को खुली चुनौती दे रहे भू माफ़िया, नदी की कई बीघा जमीन पर किया कब्जा, ग्राम पंचायत दादूपुर का मामला
सहयोगियों के साथ मिलकर कई किलोमीटर नदी के किनारे पर किया कब्जा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां पर बेखौफ भूमाफिया अवैधतरीके से नदी पर पुल का निर्माण करके प्लाटिंग कर रहा है। भूमाफिया के इस कदम से आसपास के किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।इस मामले को लेकर पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम तक इसकी शिकायत की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले कासंज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी लखनऊ को जांच के आदेश दिए हैं, बावजूद इसके दबंग भूमाफिया बेखौफ होकर अवैध तरीके सेसरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करने में जुटा हुआ है। वहीं, पुलिस–प्रशासन ने भूमाफिया के सामने घुटने टेक दिए हैं।
मामला सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र का है, यहां के दादूपुर गांव काके पीड़ित किसान बलराम सिंह चौहान का कहना है कि, उसकी पैतृककृषि योग्य जमीनें राजस्व ग्राम खाण्डेदेव व दादूपुर में स्थित हैं। राजस्व ग्राम खाण्डेदेव में उनके खेत से कुछ दूरी पर ही स्थानीय नदीनगवा बहती है, जो कि आसपास के दर्जनों गांवों में सिंचाई का प्रमुख साधन है। पीड़ित का कहना है कि, भूमाफिया मोहम्मद आसिफपुत्र मोहम्मद आसिफ कुरैशी निवासी 1 सी लॉ प्लास , शाहनजफ रोड हजरतगंज ने राजस्व ग्राम खाण्डेदेव व दादूपुर में कुछ जमीनेंखरीद रखी हैं। प्लाटिंग की आड़ में बिल्डर मोहम्मद आसिफ और उसके गुर्गेतहसील प्रशासन के वरदहस्त के चलते खाण्डेदेव व दादूपुरमें ग्राम में स्थित नगवा नदी के किनारे की उपजाऊ जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं। यही नहीं भूमाफिया और उसके गुर्गों ने राजस्व ग्रामखाण्डेदेव के मजरा पुराहीखेड़ा में नगवा नदी पर जबरन एक पुल का निर्माण कर लिया है। इस पुल का निर्माण करने के बाद दबंगभूमाफिया ने गेट लगाकर ताला डाल दिया है। इस अवैध पुल के निर्माण से नगवा नदी के आस पास की सैकड़ो बीघे फसल के जलमग्नहोने का खतरा मंडराया करता है। इसके साथ ही भूमाफिया ने पुल बनाकर खाण्डेदेव व दादूपुर ग्राम में आने वाली नगवा नदी के दोनोंकिनारों की कई बीघे जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। किसान का कहना है कि, भूमाफियामोहम्मद आसिफ और उसके स्वामित्व वालीमुंतहा कंस्ट्रक्सन कम्पनी ने राजस्व ग्राम खाण्डेदेव व दादूपुर में नगवा नदी के एक किलोमीटर के दायरे में कई बीघे जमीन पर कब्ज़ा करलिया है। इसके साथ इस दबंग भूमाफिया ने दादूपुर और खाण्डेदेव में स्थित ग्राम समाज, बंजर और चरागाह की जमीन पर भी कब्ज़ाकर रखा है।
प्रशासन ने कौड़ियों के भाव विनिमय कर दी करोड़ों की जमीनें
किसानों का आरोप है कि भूमाफिया मोहम्मद आसिफ पर तहसील प्रशासन इस कदर मेहरबान है कि उसे लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ोंरुपये मूल्य की जमीनें कौड़ियों के भाव वाली जमीनों से विनिमय करके दे दी गईं हैं. मोहम्मद आसिफ को लाभ पहुंचाने के लिएसरोजनीनगर तहसील के गांव पिपरसण्ड, बंथरा, दादूपुर और खाण्डेदेव की बेशक़ीमती सरकारी जमीनें मुफ्त की जमीनों के बदले दे दीं।