हापुड़ लाठीचार्ज के खिलाफ आक्रोशित अधिवक्ता सड़क पर उतरे
हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज की घटना को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष दिखाई दे रहा है, प्रदेश के हरदोई, हापुड़, लखनऊ, बुलंदशहर समेत अन्य जिलों में वकील आंदोलनरत हैं, वकील हापुड़ के डीएम, एसपी और सीओ को हटाए जाने की मांग कररहे हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलन पर उतारू हैं, प्रदेश के हरदोई, हापुड़, लखनऊ, बुलंदशहर समेत अन्य जिलों में वकील आंदोलनरत हैं, वकीलों में इस घटना को लेकर रोष दिखाई दे रहा है, बार काउंसिलऑफ यूपी ने 13-14 सितंबर को हड़ताल का ऐलान किया था।
राजधानी लखनऊ में भी वकीलों ने हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया, हापुड़ मे लाठीचार्ज के बाद डीएम और एसपी को नहटाए जाने से नाराज वकील सड़क पर उतरे, इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्वमें से हाई कोर्ट के गेट नंबर 6 पर वकीलों द्वारा हापुड में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिसमे उच्च न्यायालयअधिवक्ता कविता मिश्रा, शाहिद सलाम शशिकांत व बारकाउंसिल सदस्य परेश मिश्रा, अवध बार जूनियर रवि मिश्रा व अन्य अधिवक्ताउपस्थित रहें।
वकीलों का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, डीएमऔर एसपी को भी अभी तक नहीं हटाया गया है, अपनी मांगे न माने जाने पर वकीलों ने विधानसभा भवन के घेराव की चेतावनी दी है।