सरोजनीनगर फुटबॉल लीग का आगाज़, आयोजित हुई ड्रा एवं फिक्सचर मीट
डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सरोजनीनगर फुटबॉल लीग का भव्य आगाज़, आयोजित हुई ‘ड्रा एवं फिक्सचर मीट
अंडर-19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप और क्रिकेट चैंपियनशिप के बाद अब सरोजनीनगर में होगी फुटबॉल लीग
लखनऊ। सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को अवसर, सम्मान और प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए अनवरत आयोजित सरोजनी नगरस्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत 6 सितम्बर से आयोजित होने वाली फुटबॉल लीग के मुकाबलों के लिए ड्रा एवं फिक्सचर मीट का आयोजनआज डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना आवास पर किया गया जिसमें सभी टीमों के कैप्टनों की उपस्थिति में लीग मैचों का शेड्यूलनिर्धारित किया गया।
बता दें कि फुटबॉल लीग के लिए 2 फॉर्मेट में इंटर स्कूल और इंटर क्लब मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है, इंटर स्कूल मुकाबलोंमें 18 टीमों में और इंटर क्लब मुकाबलों में 35 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। दिनांक 6 सितंबर को टूर्नामेंट के शुरूआती मेच में पहलामैच इंटर स्कूल फॉर्मेट में सैनिक स्कूल और अवध कॉलेजिएट के बीच और इंटर क्लब फॉर्मेट में पहला मैच गोमती टाइगर और पॉवरबूस्टर के बीच खेला जायेगा। इस से पहले सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत अंडर-19 बास्केटबॉल चैम्पियनशिप और क्रिकेटचैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया जा चुका है। क्रिकेट चैम्पियनशिप में क्षेत्र की 200 टीमों के 3500 से अधिक खिलाड़ियों नेहिस्सा लिया था, 48 दिनों तक चली यह क्रिकेट लीग लखनऊ की सबसे बड़ी चैम्पियनशिप थी।